दुर्ग अगस्त 2024/ राज्य शासन द्वारा राशनकार्ड के सभी सदस्यों का शत प्रतिशत ई-केवाईसी किये जाने के निर्देश दिये गये है। खाद्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार जिले में कुल 4,74,440 राशनकार्ड प्रचलित है, जिसमें 17,05,027 सदस्य सम्मिलित है। जिले में प्रचलित राशनकार्डों से संलग्न 3,79,942 सदस्यों द्वारा शासकीय उचित मूल्य दुकान में उपलब्ध ई-पॉस मशीन में अब तक ई केवाईसी नहीं कराने के कारण विभागीय डाटाबेस में ऐसे सदस्यों का ई-केवाईसी अपूर्ण प्रदर्शित हो रहा है। सभी कार्डधारियों एवं राशनकार्ड के सदस्यों से अपील की जाती है कि विभागीय माडयूल में अपूर्ण प्रदर्शित हो रहे मुखिया/सदस्य राशनकार्ड एवं राशनकार्ड से संबंधित अन्य सुविधाओं का आगे भी लाभ प्राप्त करने के लिए आवश्यक रूप से शा.उ.मू. दुकान में उपलब्ध ई-पॉस मशीन के माध्यम से अपना ई-केवाईसी दर्ज करा सकते है। अपने निकटतम शा.उ.मू. दुकान में राशनकार्ड एवं आधार कार्ड के साथ जाकर अपने ई-केवाईसी के पूर्ण/अपूर्ण होने के संबंध में जानकारी भी प्राप्त कर सकते है। जिले की शासकीय उचित मूल्य दुकानों द्वारा अब तक लगभग 80 प्रतिशत राशनकार्डों पर खाद्यान्न वितरण किया जा चुका है। अतः अपूर्ण ई-केवाईसी वाले सदस्यों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए शा.उ.मू. दुकान संचालकों को प्रथम पहर में खाद्यान्न का वितरण एवं द्वितीय प्रहर में ई-केवाईसी संबंधी कार्य करने के निर्देश दिये गये है!
It seems we can’t find what you’re looking for. Perhaps searching can help.