May 13, 2025

मोबाईल की किस्त पटाने की बात को लेकर दो गुटो मे हुई खुनी संघर्ष तीन आरोपी गिरफ्तार।तीन युवको पर चाकू, गुप्ती, कैची से किये प्राण घातक हमला

0
Bhilai Durg Times

प्रार्थी भुनेश्वर सेन उम्र 55 साल निवासी शीतला मंदिर के पास शहीद वीर नारायण सिंह नगर खुर्सीपार के द्वारा थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 01.10.2024 को रात्रि करीबन 12.15 बजे घर के बाहर लडाई झगडा का आवाज सुनकर बाहर निकला तो देखा कि प्रार्थी का बडा बेटा सतीश सेन, सूर्या सेन और सबसे छोटा बेटा पवन सेन से धीरज सेन और उसके दोनो लडके लव सेन और कुश सेन मोबाईल की किश्त पटाने की बात को लेकर घर के सामने वाद विवाद कर रहे थे। प्रार्थी का छोटा बेटा पवन सेन कुश सेन के सेलून में काम करता था काम करते समय पवन मोबाईल फोन किस्त में लिया था। वर्तमान में प्रार्थी का बेटा पवन कुश के पास काम करना बंद कर दिया है उसी मोबाईल का किस्त एक साथ जमा करने के लिए कुश सेन धमकी दे रहा था

जिसे प्रार्थी समझाने लगा तो बात सुनते ही धीरज एवं उसके लडके लव कुश एक राय होकर स्कुटी में रखे धारदार चाकू जैसे कैची को निकाल कर लव एवं धीरज सेन के द्वारा चाकू एवं कैची से जान से मारने की नियत से प्राण घातक हमला किये जिससे सतीश सेन के दाहिने साईड के मस्तक, बांये गाल एवं बांये हाथ के अंगूठा के पास, कुश के द्वारा प्रार्थी के मंझला बेटा सूर्या को गुप्ती जैसे चाकु से व बडे बेटे सूर्या को बांये पेट के नाभी के पास, दाहिने सीने के पास दाहिने हाथ के अंगूठा के पास चोट लगा है जिससे खून निकल रहा था झगडा को छुडाने मोहल्ले का विक्की आये तो उसे भी लव एवं कुश के द्वारा धारदार चाकु से उसके पेट के नाभी के पास मारकर चोट पहुंचाया तथा लव सेन के द्वारा चाकु से प्रार्थी के बांये हाथ के कांख में, बांये कोहनी के पास, बांये हाथ के अंगूठा के पास मारकर चोट पहुंचाया है की सूचना वरिष्ठ अधिकारियो को दी गई जिस पर वरिष्ठगण पुलिस पुलिस अधीक्षक महादेय दुर्ग जितेंद्र शूक्ला के निर्देशन पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुखनंदन राठौर, एवं नगर पुलिस अधीक्षक हरिश पाटिल द्वारा हत्या का प्रयास संबंधी धाराओं के तहत कार्यवाही करने निर्देशित करने पर तत्काल कार्यवाही करते हुए थाना खुर्सीपार पुलिस मुर्तजर को शासकीय अस्पताल सुपेला भेजकर ईलाज कराया गया। आरोपीगण धीरज सेन, रिकेश सेन उर्फ लव शेखर सेन उर्फ कुश को पकड कर थाना लाया गया घटना में प्रयुक्त गुप्ती, बडी चाकू, छोटी चाकू, कैची एवं घटना स्थल से खुन आलूदा मिट्टी सादी मिट्टी बरामद किया गया आरोपीगण 1. धीरज सेन पिता पुनाराम सेन उम्र 46 2. निकेश सेन उर्फ लव सेन पिता धीरज सेन उम्र 26 साल 3. शेखर सेन उर्फ कुश सेन पिता धीरज सेन उम्र 23 साल सभी साकिन शास्त्री नगर कैम्प 1 छावनी को आज दिनांक 01.10.2024 को विधिवत गिर० कर माननीय न्यायालय पेशकिया जा रहा है।उक्त कार्यवाही में निरीक्षक अम्बर सिंह, उप निरीक्षक युवराज साहू आरक्षक हेमंत साहू, चंद्रभान चौहान, अमन शर्मा, सुभाष यादव, पंकज सिंह, तेज प्रकाश की विशेष भूमिका रही।क० थाना1अपराध कमाकधारानाम आरोपीखुर्सीपार188/24109.3(5) बीएनएस1. धीरज सेन पिता पुनाराम सेन उम्र 46 2. निकेश सेन उर्फ लव सेन पिता धीरज सेन उम्र 28 साल 3. शेखर सेन उर्फ कुश सेन पिता धीरज सेन उम्र 23 साल सभी साकिन शास्त्री नगर कैम्प 1 छावनी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× How can I help you?