May 14, 2025

कर्नल सोफिया कुरैशी को आतंकवादी की बहन बोलने वाले मप्र भाजपा सरकार के मंत्री विजय शाह का कांग्रेसियों ने पुतला फूंका

0
Bhilai Durg Times

जिला कांग्रेस दुर्ग ग्रामीण राकेश ठाकुर , जिला कांग्रेस दुर्ग शहर अध्यक्ष गया पटेल व भिलाई जिला कांग्रेस के अध्यक्ष मुकेश चंद्राकर के संयुक्त तत्वाधान में देश की जांबाज बेटी सोफिया कुरैशी के खिलाफ भाजपा की मध्यप्रदेश सरकार के मंत्री विजय शाह द्वारा अभद्र टिप्पणी करने पर आज पटेल चौक में सैकड़ों कांग्रेसियों द्वारा विजय शाह का पुतला दहन किया गया ।


जिला ग्रामीण कांग्रेस अध्यक्ष राकेश ठाकुर ने कहा कि देश का गौरव कर्नल सोफिया कुरैशी ने आतंकवादियों द्वारा निर्दोष नागरिकों की हत्या करने पर देश की महिलाओं के सिंदूर को उजाड़ने का बदला लिया और पाकिस्तान में घुसकर उन आतंकवादियों को खत्म किया । ऐसे वीर सैनिक महिला के बारे में एक मंत्री द्वारा अभद्र टिप्पणी इनकी मानसिकता को दर्शाता है । ये देश के सैनिकों का मनोबल तोड़ने का कार्य करते है । पाकिस्तान की घिनौनी कायराना हरकत पर पूरा देश सेना के साथ युद्ध के लिए तैयार था । लेकिन भाजपा और उसके मंत्री विजय शाह जैसे लोग देश में हिंदू मुसलमान कर रहे थे ।


। आज देश की जनता मान गई कि इंदिरा गांधी सही मायने में आयरन लेडी थी जिन्होंने 1971 की पाकिस्तान के खिलाफ जंग में अमेरिका जैसे देश के दबाव में ना आकर पाकिस्तान को परास्त कर उसका विभाजन किया और स्वतंत्र बांग्लादेश का निर्माण हुआ । और दक्षिण एशिया में भारत प्रमुख शक्ति बनकर उभरा ।


पूर्व विधायक अरुण वोरा ने कहा कि वहीं अभी जब हम हर क्षेत्र में पाकिस्तान से तीन गुना ज्यादा होने के बाद 56 इंच के सीने वाले देश के प्रधान मंत्री ने अमेरिका की एक धमकी पर घुटने टेक दिए और सीजफायर कर दिए । ये देश की जनता के लिए बहुत ही शर्म की बात है । कांग्रेसियों ने मध्य प्रदेश के मंत्री विजय शाह पर राष्ट्रद्रोह का मामला दर्ज करने और उन्हें जेल भेजने की मांग की


आज के पुतला दहन में पूर्व विधायक अरुण वोरा, जिला ग्रामीण विकास राकेश ठाकुर, भिलाई जिला अध्यक्ष मुकेश चंद्राकर, आर एन वर्मा,प्रदेश महामंत्री राजेंद्र साहू, धीरज बाकलीवाल, राजेश यादव, संजय कोहले ,प्रवक्ता नासिर खोखर,हरीश ठाकुर, अमृत राजपूत, मोहन सिंगोर, धनेश्वर साहू,आनंद कपूर ताम्रकार, मुकेश साहू, सौरभ ताम्रकार, शिशिर कांत कसार, मोहित वाल्दे, वरुण केवलतानी, आयुष शर्मा, प्रीतम देशमुख, अभिषेक शर्मा ,तिलक राजपूत, कौशल किशोर सिंह, संजू धनकर, कृष्णा देवांगन, देव सिन्हा, सुमित घोस, विमल यादव, फिरोज खान, अश्वनी जांगड़े, चिराग शर्मा, दुष्यंत देवांगन, संतोष सोनी, रफीक खान सहित अन्य कांग्रेसी उपस्थित थे

नासिर खोखर
प्रवक्ता
जिला कांग्रेस दुर्ग ग्रामीण

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× How can I help you?