कार्यपालन अधिकारी डॉक्टर रेणुका श्रीवास्तव ने निशुल्क शिक्षा बच्चो के जरुरत स्कूल सामान देने का किया वादा
ग्राम पिरिद में निशुल्क शिक्षा वाले बच्चों के बैठने के लिए वह निशुल्क शिक्षा में कार्यक्रम हेतु मेट /4 नग, कारपेट लंबा 4/नग, कारपेट 4/नग जिला पंचायत में मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉक्टर रेणुका श्रीवास्तव मैडम ने देने का वादा किया है और साथ ही निशुल्क शिक्षा ग्राम पिरिद के बच्चों ने मुख्य कार्यपालन अधिकारी मैडम जी सागर देशमुख ने अपने हाथों से बना हुआ चित्र सप्रेम भेंट किया स्वर्गीय यशवंतीण जोशी जी के जन्मदिन के अवसर पर उनके पुत्र एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के वरिष्ठ स्वयंसेवक निखिल जोशी ने अपना 20 वा रक्त दान गर्भवती महिला को रक्त दान कर के किया और मानवता का परिचय दिया एवं सभी युवाओं को 17 नवम्बर को होने वाले मतदान के लिए प्रेरित किया.