विकास के साथ जन – जन को स्वावलंबी बनाएगी कांग्रेस सरकार – निर्मल कोसरे
कांग्रेस प्रत्याशी ने किया मेड़ेसरा, बोड़ेगांव, बासीन, कुटेलाभाटा, चिखली व सिरसा में जनसंपर्क
भिलाई. अहिवारा विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी निर्मल कोसरे बुधवार को जन आशीर्वाद यात्रा के तहत मेड़ेसरा, बोड़ेगांव, बासीन, कुटेलाभाटा, चिखली व सिरसा गांव पहुंचे। इन गांवों में उनका जोशीला स्वागत हुआ। युवाओं ने नारेबाजी की तो महिलाएं व बुजुर्गो ने उन्हें आशीर्वाद दिया। इस दौरान कोसरे ने सबको विश्वास दिलाया कि प्रदेश में फिर से कांग्रेस की सरकार बनने पर क्षेत्र का विकास और जन – जन को स्वावलंबी बनाने का काम किया जाएगा। कांग्रेस प्रत्याशी निर्मल कोसरे ने कहा कि दीपावली के शुभ अवसर पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गृह लक्ष्मी योजना की घोषणा की है। इस योजना के तहत महिलाओं को हर साल 15000 रूपए की एकमुश्त राशि उनके खातों में सीधे ट्रांसफर की जाएगी। इस योजना का मुख्य उद्देश्य गृहणियों को स्वावलंबी बनाना है। कांग्रेस की दोबारा सरकार बनने के बाद 200 यूनिट बिजली फ्री मिलेगी। इसके साथ ही 200 यूनिट से अधिक बिल आने पर 200 यूनिट तक का बिल हाफ होगा। प्रदेश के सभी सरकारी स्कूल व कॉलेजों में केजी से लेकर पीजी तक की शिक्षा मुफ्त होंगी। पिछले वर्ष प्रति एकड़ 15 क्विंटल धान खरीदने वाली कांग्रेस की सरकार इस बार प्रति एकड़ 22 क्विंटल धान खरीदेगी और इसका समर्थन मूल्य 3200 रुपए प्रति क्विंटल दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि प्रदेश में फिर से कांग्रेस की सरकार बनते ही सभी आय वर्ग की माता बहनों के लिए महतारी न्याय योजना लागू कर प्रति गैस सिलेंडर रिफिल कराने पर 500 रुपए की सब्सिडी सीधे महिला के खाते में जमा होगी। इसी तरह डॉ खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना के तहत अब गरीब वर्ग को इलाज के लिए 5 लाख रुपए की जगह 10 लाख रुपए दिए जाएंगे। साथ ही गरीबी रेखा के ऊपर वालों को 50 हजार की बजाए 5 लाख रुपए तक की स्वास्थ्यगत सहायता मिलेगी।