November 24, 2024

पाटन विधानसभा में खुलकर कांग्रेस कार्यकर्त्ताओं द्वारा आचार संहिता का किया गया उल्लंघन,पुलिस प्रशासन भी मौजूद

0
Bhilai Durg Times

 

पाटन / विधानसभा के अन्तर्गत आने वाले ग्राम केसरा में आदर्श आचार सहिंता का उलंघन किया जा है!
विदित हो की चुनावी शोरगुल थमने के बावजूद भी पाटन में कांग्रेस प्रत्याशी और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सारे नियमों को ताक में रखकर बाजे गाजे के साथ रैली निकाल रहे हैं। पाटन के कई गांव में पहुंचकर आज उन्होंने घर-घर जनसंपर्क किया। लेकिन उनके काफिले के साथ ढोल नगाड़े बजते रहे। जबकि निर्वाचन आयोग के नियमानुसार मतदान के 48 घंटे पहले सारा चुनाव प्रचार बंद कर दिया जाता है और प्रत्याशी केवल लोगों के घर जाकर व्यक्तिगत रूप से मुलाकात कर सकते हैं। लेकिन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल किसी भी नियम को माने बिना अपनी मर्जी से न सिर्फ रैली निकाल रहे हैं। बल्कि उनके साथ पूरा काफिला भी चल रहा है!

विजय बघेल के समर्थकों पर किया गया धारदार हथियार से लहूलुहान हमला

ग्राम केसरा में भाजपा कार्यकर्ता तोमनाथ सिन्हा पिता अरुण सिन्हा को कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने जमकर हमला कर दिया जिससे प्रमुख रूप से गौकरण सिन्हा पिता बुधराम सिन्हा के द्वारा परसा लेकर सिर पर पत्थर से हमला कर चोट पहुंचाई गई जिसकी रिपोर्ट दर्ज करने रानीतराई पुलिस थाने गये जंहा रिपोर्ट दर्ज नहीं करने पर भाजपा प्रत्याशी विजय बघेल ने खुद रानीतराई पुलिस थाने में जाकर रिपोर्ट दर्ज कराने अपने कार्यकर्ताओं के साथ पहुंचे! भाजपा कार्यकर्त्ता रिपोर्ट दर्ज कराने को कंहा जंहा रिपोर्ट लिखने की जरूरत नही समझी और टाल मटोल कर आवेदन लिखकर देने को कहा गया! थाने में रिपोर्ट दर्ज नही करने पर भाजपा प्रत्याशी विजय बघेल ने खुद शिकायत लिखने को कहा!और पुलिस को रिपोर्ट दर्ज करने को कहा! अब क्या मतदाताओं को खरीदने निकले है जो पैसे देकर प्रलोभन दिया जा रहा है! गाँव में बकरा और मुर्गे की शराब के साथ पार्टी दिया जा रहा है! इससे पता चलता है की खुद मुख्य्मंत्री को हार की डर सताने लगी है!अब कुछ भी हथकडे कर ले जनता इनके झांसे में नही आयेगी!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× How can I help you?