November 23, 2024

शिविर के द्वारा 40 युनिट ब्लड किया गया एकत्रित

0
Bhilai Durg Times

दुर्ग. कलेक्टर पुष्पेंद्र कुमार मीणा, सीएमएचओ डॉक्टर जेपी मेश्राम, सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक डॉक्टर ए. के. साहू के निर्देशानुशार जिला चिकित्सालय दुर्ग में भर्ती क्रिटिकल पेशेंट, सिकलिन, थैलीसीमिया, डिलीवरी, डेंगू से पीड़ित जैसे मरीजों के लिए आपात स्थिति को देखते हुए रक्त की उपलब्धता बनाए रखने हेतु दुर्ग जिला रक्त केन्द्र के द्वारा जलाराम जयंती के अवसर पर जिला दुर्ग के द्वारा 19 नवंबर 2023 को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 40 यूनिट ब्लड एकत्रित किया गया। दुर्ग जिला रक्त केंद्र के नोडल अधिकारी डॉक्टर प्रवीण कुमार अग्रवाल के नेतृत्व एवं मार्गदर्शन एवं डॉ निकिता श्रीवास्तव, काउंसलर एंथोनी, स्टॉफ नर्स श्रीमती सती गुप्ता, श्रीमती तरुणा रावत लैब सुपरवाइजर रूपेश सर्पे, लैब टेक्नीशियन तरन्नुम जहां, निगार परवीन, चतुर्थ श्रेणी  कौशल साहू, ब्लड बैंक डाटा एंट्री ऑपरेटर प्रियांशा देवांगन, नवदृष्टि फाउंडेशन के श्री राज अड़तीया आदि के विशेष सहयोग से कैंप का सफल सम्पादन किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× How can I help you?