श्री गुरु नानक देव जी के सुंदर उपदेश नाम जपो…
भिलाई:- श्री गुरु नानक देव जी के सुंदर उपदेश नाम जपो, किरत करो,, वंड छको,, की रीत को आगे बढ़ाते हुये श्री गुरु नानक देव जी का प्रकाश पर्व दुर्ग भिलाई में बहुत ही श्रद्धा पूर्वक धार्मिक माहौल में 27-11-2023 दिन सोमवार को मनाया जा रहा है छत्तीसगढ़ सिख पंचायत भिलाई दुर्ग के अध्यक्ष जसवीर सिंह चहल एवं महासचिव गुरुनाम सिंह द्वारा संयुक्त वार्ता मे बताया गया कि हर साल की तरह इस बार भी श्री गुरुनानक देव जी का प्रकाश पर 25-11-2023 को अखंड पाठ साहिब आरंभ किए गए हैं जिसकी समाप्ति 27- 11 -2023 को सुबह 9 बजे की जाएगी सभी गुरुद्वारों में सुबह 11:00 बजे से दोपहर 2 बजे दोपहर तक लोकल कीर्तनी जथो द्वारा कीर्तन के गायन के साथ-साथ कथावाचक द्वारा श्री गुरु नानक देव जी का मानवता के लिए दिया गया संदेश वा इतिहास बताया जाएगा इस बार भी हर साल की तरह कम से कम दुर्ग भिलाई में हर गुरुद्वारे में 5 से 6000 से अधिक संगत आने की संभावना है क्योंकि इस महान गुरु पर्व में हर वर्ग के लोग उपस्थित होकर गुरु घर नतमस्तक होते हैं गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटीयों द्वारा बताया गया की बड़ी मात्रा में लंगर की व्यवस्था की गई है एवं कई जगह ब्लड डोनेशन के कैंप भी लगाए जाएंगे छत्तीसगढ़ सिख पंचायत भिलाई दुर्ग सभी वर्ग एवं समाज के लोगों से आह्वान करती है कि गुरु घर पहुंच कर गुरु का आशीर्वाद प्राप्त करें