सुपेला पुलिस की सक्रियता से चोरी गई माल बरामद, लैपटाप, टेबलेट,मोबाईल,ईयर बड,स्मार्ट वाॅच, नगदी एवं स्कूटी प्लेजर कीमती 2,56,054 रू. जप्त
03 अपचारी बालक चोरी के मामले में पकड़ाया, नेहरू नगर स्थित मकान से किये थे चोरी
ज्ञात हो कि 30.11.2023 की रात्रि करीबन 10.30 बजे प्रार्थी आदर्श अग्रवाल निवासी नेहरू नगर भिलाई अपने रिश्तेदार के घर दुर्ग गया था जब वह 11.30 बजे रात्रि वापस घर आया तो देखा कोई अज्ञात चोर घर का ताला तोड़ कर सोने चांदी का जेवरात, इलेक्ट्रानिक उपकरण जैसे कम्प्यूटर हार्ड डिस्क, ईयर बड, टैप, लैपटाॅप, मोबाईल आदि सामान चोरी कर ले गया है। प्रार्थी के रिपोर्ट पर थाना सुपेला में अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया।
पुलिस अधीक्षक जिला-दुर्ग राम गोपाल गर्ग के निर्देश पर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक झा एवं नगर पुलिस अधीक्षक भिलाई नगर विश्व दीपक त्रिपाठी के मार्गदर्शन में संपत्ति संबंधी अपराधों में शत प्रतिशत बरामद करते हुए धर पकड़ कार्यवाही करने के निर्देश प्राप्त है। इसी क्रम में 03.12.2023 को करीब सुबह 08 बजे शीतला तलाब इंदिरा नगर के पास दो लड़के मोबाईल बिक्री करने के लिए ग्राहक की तलाश कर रहे है। सूचना मिलते ही सुपेला पुलिस द्वारा तत्काल मौके पर पहुंच कर संदेहियों को घेराबंदी कर पकड़ा गया। जिनके कब्जे से 03 नग मोबाईल, 02 नग स्मार्ट वाॅच एवं ईयर बड, साथ ही घटना प्रयुक्त स्कूटी वाहन प्लेजर जप्त किया गया था। उक्त प्रकरण के फरार अपचारी बालक को 05.12.2023 को पकड़ा गया जिसकें निशानदेही पर 02 लैपटाप, टेबलेट, नगदी जप्त किया गया है। प्रकरण में कुल 2,56,054 रूपये बरामद किया गया है। अपचारी बालको के विरूद्ध विधिवत कार्यवाही किया गया। प्रकरण का एक आरोपी फरार हैं, जिसकी पता तलाश जारी हैं..
इस महत्वपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी सुपेला निरीक्षक दुर्गेश कुमार शर्मा, सउनि नरेन्द्र सोनी, राजेश सिंह, विशाल सिंह, कपिल चैधरी, अजीत सिंह, महात्मा साहू का विशेष योगदान रहा।
अप. क्र.- 1114/2023
धारा- 457, 380, 34 भादवि
जप्ती- 02 लेपटाप, 01 टेबलेट, 03 नग मोबाईल, 02 नग स्मार्ट वाॅच एवं ईयर बड, नगदी एवं स्कूटी वाहन प्लेजर, कुल कीमती 2,56,054 रूपये
आरोपी- 03 अपचारी बालक