November 23, 2024

छत्तीसगढ़ सहकारी साख समिति का अडतालिसवा स्थापना दिवस मनाया गया

0
Bhilai Durg Times


भिलाई नगर।छत्तीसगढ़ सहकारी साख समिति सेक्टर 1 भिलाई सहकारिता आन्दोलन के संरक्षण संवर्धन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है 48वें स्थापना दिवस समारोह में आल इंडिया सेल आफिसर एसोसिएशन के अध्यक्ष नरेन्द्र कुमार बंछोर ने मुख्य अतिथि के आसंदी से उक्त बातें अपने उद्बोधन में कहा। छत्तीसगढ़ सहकारी समिति समिति सेक्टर 1 भिलाई का 48वां स्थापना दिवस समारोह छत्तीसगढ़ सदन सेक्टर 1 भिलाई में नरेन्द्र कुमार बंछोर अध्यक्ष आफिसर एसोसिएशन ऑफ सेल के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था के अध्यक्ष जवाहर वर्मा ने की। संस्था में सदस्यों के प्रतिभाशाली होनहार छात्र छात्राओं को शिक्षा एवं उच्च शिक्षा में उल्लेखनीय प्रतिभा के लिए संस्था का डायरी प्रतीक चिन्ह एवं उपहार प्रदान किया गया। संस्था के सदस्यों एवं सदस्यों के प्रतिभावान खिलाड़ियों को खेल के क्षेत्र में राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर उल्लेखनीय प्रदर्शन के लिए संस्था द्वारा सम्मानित किया गया। संस्था के अध्यक्ष जवाहर वर्मा द्वारा समिति के उद्देश्यों को अपने प्रतिवेदन के माध्यम से प्रेषित किए। कक्षा 12 वी मे छात्रा कुमारी अदिति वर्मा का सबसे अधिक 95.2% 10वी में कु . हिमांशी डड़सेना 95.67% अंक सहित 58 छात्रों कोसम्मानित किए गये । मेडिकल एवं आई आई टी के क्षेत्र में आशीष बेदन लाल गेंडरे आर्यन ध्रुव नारायण देवांगन सहित 5 विद्यार्थीयों को उच्च शिक्षा के लिए सम्मानित किया गया। संस्था के 7 प्रतिभावान खिलाड़ियों को संस्था द्वारा सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में के प्रारंभ में अतिथियों द्वारा मां सरस्वती की पूजा अर्चना कर कार्यक्रम प्रारंभ किया गया। संस्था का स्वागत भाषण प्रबंध कारिणी समिति के सदस्य बेदन लाल द्वारा दिया गया। कार्यक्रम का संचालन संस्था के संचालक शैलेन्द्र कुमार ने एवं आभार प्रदर्शन उपाध्यक्ष सिया राम ध्रुव ने किया। रानी नंदिनी डांस ग्रुप भिलाई द्वारा मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।इस दौरान कार्यक्रम में संस्था के अध्यक्ष जवाहर वर्मा उपाध्यक्ष सिया राम ध्रुव सहित प्रबंध कारिणी समिति के सदस्य भूपेंद्र कुमार बेदन लाल हेमचंद टिकरिहा लक्ष्मी नारायण देवांगन लाल सिंह शैलेन्द्र कुमार मनोज कुमार साहू प्रतिनिधि एस आर कोसले प्रबंधक जगनीक यादव विरेन्द्र कुर्रे राजेश सिन्हा डी आर नेताम प्रत्यायुक्त गण कुलेश्वर कोसरे शरद यादव गजेन्द्र सिंह ठाकुर चेतन लाल साहू योग राज ठाकुर ज्ञानेंद्र पांडेय कमल नारायण वर्मा दीपक सागर दिनेश उर्वशा रामेश्वर देवांगन शिवकुमार भंडारी मुरली मनोहर पोद्दार मोहन वर्मा अक्षय वर्मा महेंद्र चन्द्राकर पुरन लाल भंडारी देवेन्द्र सिंहा शीतल मिश्रा भुनेश्वर गेन्डरे पालू राम साहू सहित बड़ी संख्या में सदस्य गण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× How can I help you?