November 23, 2024

प्रधानमंत्री को कलेक्टर दुर्ग द्वारा राजपूत क्षत्रिय महासभा छत्तीसगढ़ रहटादह 1282 ने ज्ञापन सौंपे

0
Bhilai Durg Times

महासभा के महासचिव, सह सचिव के नेतृत्व में राजपूतों के शान, शौर्यता के प्रतीक एवं सबको एकजुट कर राजपुताना व हिंदुत्व को जिंदा रखने वाले शूरवीर सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की निर्गम हत्या के विरोध में और हत्यारों को कठोरतम सजा देने की मांग देश की प्रधानमंत्री को कलेक्टर दुर्ग द्वारा राजपूत क्षत्रिय महासभा छत्तीसगढ़ रहटादह 1282 ने ज्ञापन सौंपे,,

दुर्ग- राजस्थान के राजधानी जयपुर में करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की 5 दिसंबर को उनके निवास में कुछ लोगो के द्वारा सुनियोजित ढंग से गोली मारकर निर्गम हत्या कर दी गयी है । इस हत्या से पूरे भारत वर्ष में राजपूत बन्धु अत्यंत ही आक्रोशित है । राजस्थान के पूर्वति सरकार के द्वारा सुखदेव सिंह को किसी भी प्रकार से सुरक्षा व्यवस्था मुहैया नही कराई गई थी । जबकी राजस्थान सरकार को पूर्व में ही पंजाब सरकार एवं खुपिया एजेंसी द्वारा सुरक्षा दिए जाने प्रस्तावित किया गया था । जिसके दुष्परिणाम स्वरूप राजपूत शूरवीर की निर्गम हत्या कर दी गयी जिससे प्रतीत होता है सरकार की खुफिया तंत्र नाकाम है और किसी भी कि सुरक्षा व्यवस्था को लेकर गंभीरता नही दिखाती ,,
छत्तीसगढ़ के राजपूत क्षत्रिय महासभा रहटादह 1282 जो प्रदेश में 37 उपसमितियों में अपना मजबूत प्रतिनिधित्व रखती है वे इस प्रकार कायरता पूर्ण घटना से अत्यंत ही आक्रोशित है इस सुनियोजित पूर्ण हत्या की घोर निदा करते हुए उसके दोषियों को कठोरतम सजा देने की मांग किये । साथ ही इसके लिए लापरवाह पुलिस तंत्र के मुखिया को भी तत्काल हटाने के साथ विशेष जांच दल बैठाया जाए । राजपूत समाज 1282 के लोगो ने किसी भी प्रकार से जांच कार्यवाही में विलंब की दशा में एक उग्रआन्दोलन देश भर में जाने को संकल्पित रहेगा । जिसके लिए राजस्थान सरकार जिम्मेदार होगा । अतएव तत्काल कार्यवाही की मांग की गयी ।
प्रधानमंत्री भारत सरकार नई दिल्ली के नाम कलेक्टर दुर्ग को राजपूत क्षत्रिय महासभा छत्तीसगढ़ रहटादह पं क्र 1282 के महासचिव ठा.विष्णु सिंह बघेल एवं सहसचिव ,जोन प्रभारी दुर्ग ठा.कमलेश सिंह राजपूत के नेतृत्व मे ज्ञापन सौंपा गया ।इस अवसर पर प्रमुख रूप से साहित्य परिषद अध्यक्ष सत्येंद्र सिंह राजपूत, महासभा पूर्व केंद्रीय पदाधिकारी अशोक ठाकुर, आनंद गौतम,उपसमिति दुर्ग के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह,उपाध्यक्ष बीरेंद्र सिंह,सचिव दिनेश सिंह, युवा अध्यक्ष दीपक राजपूत, महिला सचिव श्रीमती सुनीता राजपूत, कार्यकारणी सदस्य कोमल सिंह, राकेश सिंह, राजेन्द्र राजपूत, सक्रिय सदस्य किशोर सिंह, गिरीश ठाकुर, मंगल सिंह,श्रीमती बिंदु भुवाल, गीता राजपूत , रानू राजपूत, उपसमिति दुर्ग उत्तर से उपाध्यक्ष कौशल सिंह, सचिव माधो सिंह, कोषाध्यक्ष दशरथ सिंह, कार्यकारणी सदस्य व सक्रिय सदस्य कुमार सिंह, महेश भुवाल, रोहितास भुवाल, लोकेश्वर सिंह, भूपेंद्र सिंह, विजय सिंह, महिला अध्यक्ष मनीषा राजपूत, सचिव श्रीमती ज्योति राजपूत , अनिता राजपूत, नवीन राजपूत, उपसमिति भिलाई से अध्यक्ष रवि सिंह, केंद्रीय मनोनीत पदाधिकारी संतोष सिंह, कार्यकारणी सक्रिय सदस्य, अशोक सिंह, अनिल सिंह, ओंकार सिंह, नरेंद्र सिंह, ओमप्रकाश सिंह, टीकम सिंह, क्षत्रपाल सिंह,रोहित सिंह, डेकेश्वर सिंह, महिला अध्यक्ष श्रीमती अल्का राजपूत, उपसमिति मर्रा से सचिव शरद सिंह राजपूत, धर्मेंद्र सिंह, सुशील सिंह, विपिन सिंह, अंजोर सिंह, धर्मेंद्र बैस, नितिन बैस , मनोज राजपूत एवं दुर्ग जोन से सैकड़ों की संख्या में समाज के लोग उपस्थित थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× How can I help you?