April 4, 2025

आतंकी पन्नू ने पहले ही संसद में हमला करने की दी थी धमकी, फिर भी हुई इतनी बड़ी लापरवाही

0
Bhilai Durg Times

दिल्ली. संसद की सुरक्षा में बड़ी चूक हुई है. 22 साल पहले भी सुरक्षा में चूक हुई थी. 6 दिन पहले खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने भी संसद पर 13 दिसंबर को हमले की धमकी दी थी. उसके बाद भी सुरक्षा में हुई इतनी बड़ी चूक पर कई सवाल खड़े हो रहे हैं. बता दें कि, 2 युवक स्मोक स्टिक लेकर न सिर्फ विजिटर गेलरी में पहुंचे, बल्कि सदन में कूदकर हंगामा भी मचाया. दर्शक दीर्घा से सदन में कूदकर इन्होंने जूते से कुछ निकाला, जिससे सदन में पीले रंग का धुआं फैल गया. बाद में सांसदों और सुरक्षा कर्मियों ने दोनों युवकों को पकड़ लिया. हालांकि, दोनों युवकों ने सदन में स्मोक क्यों छोड़ा अब तक ये साफ नहीं हो पाया है. पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां लगातार उनसे पूछताछ कर रही है. यह मामला सुरक्षा में चूक का है, लेकिन इसे बड़ी लापरवाही इसलिए माना जा रहा है कि, पन्नू ने भी इसी दिन हमला होने की चेतावनी दी थी. खालिस्तानी आतंकी और सिख फॉर जस्टिस के प्रमुख गुरुपतवंत सिंह पन्नू ने 6 दिन पहले एक वीडियो जारी कर 13 दिसंबर को संसद पर हमले की चेतावनी दी थी. पन्नू ने कहा था कि भारत ने उसकी हत्या की योजना बनाई थी, जो सफल नहीं हुई. इस प्लानिंग के जवाब में 13 दिसंबर को संसद पर हमला करेगा. वीडियो में पन्नू ने 22 साल पहले संसद पर हमला करने वाले अफजल गुरु का एक पोस्टर भी जारी किया था.संसद पर हमले की धमकी से पहले ही गुरुपतवंत सिंह पन्नू पहले भी कई बार धमकी दे चुका है. इससे पहले 19 नवंबर को पन्नू ने सिखों को एयर इंडिया की फ्लाइट से सफर न करने की सलाह दी थी. पन्नू ने ये कहा था कि यदि ऐसा किया तो जान खतरे में पड़ जाएगी. वीडियो में पन्नू ने यहां तक दावा किया था कि दिल्ली का IGI एयरपोर्ट 19 नवंबर को बंद रहेगा और उसका नाम भी बदला जाएगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× How can I help you?