मोदी का मुखौटा लगाकर आई महिलाएं, हजारों की संख्या में उपस्थित होकर सीएम का बढ़ाया उत्साह
रायपुर. आज साइंस कालेज मैदान में हुए शपथ ग्रहण समारोह में हजारों की संख्या में मातृ शक्ति की उपस्थिति रही. महिलाएं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मुखौटा लगाकर आई थीं. इन महिलाओं में अभूतपूर्व उत्साह छलक रहा था. महिलाओं से पूछने पर इन्होंने बताया कि हम लोग आज खास तौर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त कर रहे हैं. उन्होंने संसद में महिलाओं के लिए नारी शक्ति वंदन अधिनियम पारित करा महिलाओं की मजबूती का रास्ता तैयार कर दिया है.
संगीता पंसारी ने बताया कि हम लोगों ने मोदी जी का मुखौटा लगाया है. इस तरह से हम उनके प्रति आभार व्यक्त कर रहे हैं. महतारी वंदन योजना उन्होंने लाई है. इससे विवाहित महिलाओं को सालाना बारह हजार रुपए वार्षिक मिलेंगे. संगीता ने बताया कि एक महिला की दिक्कतों की चिंता उन्हें है. मोदी जी को इस बात की चिंता है कि चूल्हा चौका करते वक्त उठता धुँआ बेटियों की तबियत खराब करता है.
संगीता ने बताया कि वो सरगुजा से आई हैं. सरगुजा में महिलाएं इस बात को लेकर काफी खुश हैं कि हमारे क्षेत्र के बेटे विष्णुदेव साय को मुख्यमंत्री की जिम्मेदारी मिली है. सीतापुर विधानसभा से ही नीरू मिस्त्री 27 महिलाओं की टीम को लेकर आईं थीं. उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी ने छत्तीसगढ़ को संवारने में महिलाओं की विशेष भूमिका को रेखांकित किया है. सबसे अच्छी बात यह है कि वे महिलाओं को वार्षिक सहयोग राशि दे रहे हैं.
उन्होंने कहा, महिलाओं के छोटे-छोटे खर्च के लिए यह उनकी अपनी बचत होगी. संतोषी पावले ने बताया कि गैस सिलेंडर में सब्सिडी देने की घोषणा बहुत अच्छी है. परिवार के बजट में काफी कुछ तो गैस भराने में चला जाता है. प्रधानमंत्री मोदी ने छोटी-छोटी बातों का ध्यान रखा है. वे महिलाओं के हितों के लिए बहुत सोचते हैं.