छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ में मिला मुरली साहू को प्रदेश संगठन सचिव का नवीन दायित्व
समाज में निरंतर अपनी सक्रियता रखने वाले मुरली साहू जो सतत परिश्रम करतें हुए, तहसील साहू संघ युवा प्रकोष्ठ, छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ युवा प्रकोष्ठ दुर्ग संभाग, छत्तीसगढ़ प्रदेशसाहू संघ युवा प्रकोष्ठ में दो कार्यकाल तक अपनी मेहनत और लगन से समाज में सक्रिय भूमिका निभाते आ रहें युवा समाजसेवी मुरली साहू को छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू के प्रदेश अध्यक्ष श्री टहल साहू जी एवं महामंत्री दयाराम साहू जी ने अपनी कार्यकारिणी में संगठन सचिव का नवीन दायित्व दिया जिसके लिए मुरली साहू ने आभार व्यक्त किया। साथ ही समाज में सक्रिय रहने वाली भिलाई जिला महिला प्रकोष्ठ की संयोजिका रूखमणी साहू ने शुभकामनाएं दिया। एवं मित्र और समाजिक कार्यकर्ता बंधुओं ने शुभकामनाएं दिया। जिसमें विशेष कर प्रदेश साहू संघ युवा प्रकोष्ठ के सलाहकार प्रेम किशन साहू जी, प्रदेश उपाध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ पंकज चौधरी जी, दुर्ग जिला युवा प्रकोष्ठ के संयोजक मुकेश साहू जी, भिलाई जिला संयोजक युवा प्रकोष्ठ डां दिनेश साहू जी महामंत्री अजीत साहू, दीपक कुमार साहू, तहसील साहू गुण्डरदेही के संयोजक लेखराम साहू जी, अरजुंदा तहसील संयोजक वामन साहू, सक्रिय समाज सेवी युवा लिकेश कुमार साहू, टुमनलाल साहू जी टंटेगा निवासी , विक्रमादित्य साहू जी पाटन बेल्हारी, भोजराम साहू जी, ओमप्रकाश साहू जी, नरसिंग सिन्हा, देवेन्द्र जोशी जी, जीवन साहू एवं बहुत ही संख्या में समाज एवं मित्र जनों ने शुभकामनाएं दी…