January 28, 2025

ग्राम सेलूद में अटल बिहारी बाजपेयी की जयंती मनाई गई

0
Bhilai Durg Times


पाटन विधानसभा। पाटन ब्लाक के सबसे बड़े ग्राम सेलूद में भारत देश के पूर्व प्रधानमंत्री एवं भारत रत्न अटल बिहारी बाजपेयी का जन्मदिवस को सुशासन दिवस के रूप में अटल बाजार के पास मनाया गया l जिसमे पभाजपा मध्यमण्डल पाटन के अध्यक्ष खेमलाल साहू स्व बाजपेयी जी के जीवनी व उनके द्वारा किये गए कार्य को विस्तार पूर्वक बताया।इस अवसर पर ग्राम पंचायत सेलूद की सरपंच श्रीमति खेमिन साहू, बूथ अध्यक्ष गन भोलाराम साहू, लवण बंजारे, पंच गोविंद साहू, किरण सोनवानी, टामन लाल साहू, मुकतु राम साहू, लक्ष्मण वर्मा, अशोक यादव, सीताराम यादव, पुरुषोत्तम साहू, डी के सिंग, डिलेश्वरी देवांगन, सरस्वती ठाकुर, दिनेश बरहरे, गंगादीन चक्रधारी, अरुण चक्रधारी, रतन साहू, अजय, पंचायत प्रतिनिधि के द्वारा ग्रामीण विकाश में आमजनता का योगदान हो इसके लिए ग्रामीणों को राहुल साहू सचिव, रेणुका कुर्रे रोजगार सहायक, विकाश बारले पंचायत कर्मी के द्वारा शपथ दिलाया गया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× How can I help you?