प्रिज्म पब्लिक स्कूल में वार्षिक खेल उत्सव का आयोजन हुआ
पाटन विधानसभा। सरोज गोपाल एजुकेशनल सोसायटी द्वारा संचालित प्रिज्म पब्लिक स्कूल महकाखुर्द ,उतई, में ग्यारहवां वार्षिक खेल उत्सव मनाया गया।जिसका शुभारंभ अतिथियो के द्वारा मशाल प्रज्वलित कर किया गया l कार्यक्रम के मुख्य अतिथि देवांश सिंग राठौर एस डी ओ पी (पाटन) थे lकार्यक्रम की शुरुआत मशाल प्रज्वलित एवं बच्चों के मार्च पास्ट से किया गया। जिसमें विभिन्न हाउस के विद्यार्थियों द्वारा मार्च पास्ट करते हुए सलामी दी गई। अपने सम्बोधन में मुख्य अतिथि देवांश सिंग राठौर ने जीवन में खेल एवं खेलों का महत्व बताते हुए अभिभावकों से बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ खेलों के लिए भी प्रोत्साहित करने की बात कही। संस्था के चेयरमैन रुपेश कुमार गुप्ता ने जीवन में खेल एवं खेल भावना पर प्रकाश डालते हुए कहा की समस्त विद्यार्थियों जो विभिन्न खेलो में अपनी सहभागिता दर्ज कराये उनका उत्साह वर्धन करते हुए खिलाड़ियों को खेल भावना का परिचय देते हुए कहा की खेल भावना से सकारात्मक सोच बढ़ती है एवं खेल एकता का प्रतिक बताते हुए सभी खिलाड़ियों को ढेर सारा शुभकामनाये दी। प्रिज्म पब्लिक स्कूल महाकाखुर्द प्राचार्या श्रीमती केमलता साहू ने स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मन एवम् हैप्पीनेस के विषय में जानकारी दी।प्रिज्म पब्लिक स्कूल उतई की प्राचार्याश्रीमती स्वर्णलता पाल ने बच्चों को शरीर को स्वस्थ रखने के लिए पोषक आहार लेने हेतु प्रोत्साहित किया। संस्था में आयोजित विभिन्न खेलो के विजेता प्रतिभागियो को पुरुस्कार वितरण मुख्य अतिथि, संस्था के चेयरमैन के द्वारा किया गया l कार्यक्रम में ड़ॉ अंजना शरद, श्रीमती पारामिता मोहन्ती ,श्रीमती ख्याति साहू ,श्रीमती अंजनी गुप्ता , केमलता साहू ,अंजू शर्मा स्वर्णलता पाल, खेल प्रशिक्षक श्री वेद प्रकाश जोशी एवं समस्त शिक्षकगण उपास्थित थे। कार्यक्रम का सञ्चालन मधु कुमारी एवं भूमिका साहू ने किया