April 4, 2025

प्राण घातक हमला कर 01 व्यक्ति को किया घायल दुर्ग कोतवाली पुलिस की करवाई

0
Bhilai Durg Times

दुर्ग. थाना दुर्ग में अपराध क्रमांक 745/2023 धारा 294, 324, 307, 34 भादवि के मामलें में 27/12/2023 को थाना दुर्ग पुलिस को सूचना मिली की शिवपारा दुर्ग में महेन्द्र उर्फ लल्ला ढीमर गन्नू ढीमर, सुरेन्द्र उर्फ भुरू ढीमर एवं विधि से संघर्षरत् बालक द्वारा रात्रि को घर के सामने आग तापने से मना करने की बात पर मां-बहन की अश्लील गाली-गुफ्तार करते हुये बांस के डंडे व धारदार चाकू से महेन्द्र उर्फ लल्ला ढीमर को सिर, पेट एवं शरीर के अन्य जगह पर मारकर घायल कर दिया कि सूचना पर तत्काल थाना प्रभारी दुर्ग निरीक्षक महेश ध्रुव हमराह स्टाफ के घटना स्थल पर पहुंचकर घटना की सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को दिया गया। घटना की गंभीरता को देखते हुये श्रीमान् पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री राम गोपाल गर्ग के मार्गदर्शन/निर्देशन में, एवं अति. पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री अभिषेक झा, तथा नगर पुलिस अधीक्षक दुर्ग श्री मणीशंकर चन्द्रा के निर्देशन में थाना प्रभारी दुर्ग निरीक्षक महेश ध्रुव के नेतृत्व में टीम गठित कर आरोपी पतासाजी हेतु टीम को रवाना किया गया। प्रकरण में गन्नू ढीमर, एवं विधि से संघर्षरत् बालक को पुलिस अभिरक्षा में लेकर पूछताछ किया गया विधि से संघर्षरत् बालक के कब्जे से एक बांस डंडा तथा गन्नू ढीमर से एक धारदार चाकू , घटना के समय पहने हुए कपड़ा जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया। विधि से संघर्षरत् बालक को न्यायिक रिमाण्ड पर माननीय न्यायालय दुर्ग में पेश किया गया व एक आरोपी को गिरफ्तार कर ज्युडिशियल रिमाण्ड पर माननीय न्यायालय दुर्ग पेश किया जाता है। एक आरोपी की गिरफ्तारी शेष है. उक्त कार्यवाही में उनि मकरध्वज, प्र.आर. योगेश चंद्राकर, प्र.आर. हरीशंचद चौधरी, आरक्षक राधेश्याम चन्द्राकर, रविन्द्र सिंह, आरक्षक सुरेश जयसवाल शामिल रहे.

.प्राण घातक हमला कर 01 व्यक्ति को किया घायल,
3..घटना में शामिल दो आरोपी और एक विधि से संघर्षरत् बालक,
3. घटना में प्रयुक्त धारदार चाकू व बांस डंडा को किया जप्त,

आरोपीगण का नामः-

01. गन्नू ढीमर पिता मुकेश ढीमर उम्र 22 साल
02. विधि से सघर्षरत् बालक निवासीगण शिवपारा दुर्ग, थाना व जिला दुर्ग (छ.ग.)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× How can I help you?