November 23, 2024

नगर निगम : सुशासन दिवस पर अटल संध्या का आयोजन किया गया

0
Bhilai Durg Times

-विधायक,आयुक्त व अधिकारियों सहित छात्र- छात्राएं एवं नगर के कवियों ने कविता का पाठ कर याद किये:

दुर्ग/ 26 दिसम्बर/पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती 25 दिसम्बर सुशासन दिवस के मौके पर नगर पालिक निगम के नवनिर्मित श्रध्देय मोतीलाल वोरा सभागार में अटल संध्या का आयोजन किया गया। कार्यक्रम मुख्य अतिथि शहर विद्यायक गजेंद्र यादव,पार्षद देवनारायण चन्द्राकर के गरिमामयी उपास्थिति में संपन्न किया गया।इस दौरान आयुक्त लोकेश चन्द्राकर एवं अधिकारियों ने कार्यक्रम के दौरान अतिथियों का पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत व अभिनंदन किया।विघायक गजेंद्र यादव ने पूर्व प्रधानमंत्री भारतरत्न स्व. श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की तैल चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।इसके अंतर्गत कवि सम्मेलन,अटल जी की कविता पाठ, अटल विचार संगोष्ठी, निबंध स्पर्धा का आयोजन तथा अटल जी के जीवन के बारे में भी बताया गया।सुशासन दिवस’ के अवसर पर अटल चौक में भारत के पूर्व प्रधानमंत्री भारतरत्न स्वर्गीय श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर, दीप प्रज्जवलन पश्चात उपस्थित जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारी/कर्मचारियो ने ’सुशासन स्थापित’ करने का संकल्प भी लिया जाए।शहर विधायक गजेंद्र यादव,आयुक्त लोकेश चन्द्राकर एवं साहित्यकारों, द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी को नमन करते हुए उनके द्वारा देश को दिए योगदान को गिनाया गया कई अतिथियों ने उनकी जीवनी के बारे में बताया कि यहीं नही अटल जी के द्वारा देश में किये गए कार्यों की क्रमवार जानकारी दी गई।कार्यक्रम के अंत मे अटल संध्या के थीम पर कविता पाठ साहित्यिक पाठ का आयोजन भी किया गया जिसमें छात्र-छात्राए , नगर के कवि,एवं साहित्यकारों ने अपने सुरीलें अंदाज में अटल जी के द्वारा रचित ‘कदम मिलाकर चलना होगा’ कविता का पाठ कर श्रद्धांजलि दी।कार्यक्रम के विधयाक द्वारा छात्राओं कल पेंसिल बॉक्स व अन्य उपहार वितरण किया।अवसर पर कवि डॉ मयंक शर्मा, उपायुक्त मोहेंद्र साहू,सहायक अभियंता आरके पालिया,वीपी मिश्रा,भवन अधिकारी व सहायक अभियंता गिरीश दिवान, कार्यक्रम का मंच संचालन राजस्व अधिकारी दुर्गेश गुप्ता ने किया। कार्यक्रम में स्वास्थ्य अधिकारी जावेद अली, दीपक नगर आत्मानंद स्कूल की प्राचार्य शेफाली सोनी भारती ठाकुर,स्वेता महलवार,अनिल सिंह,शशि यादव,इध्वर वर्मा आदि भी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× How can I help you?