महापौर धीरज बाकलीवाल ने प्रदर्शनी की सराहना की और छात्रों का उत्साहवर्धन किया
-नेहरू नगर:INSD इंटरनेशनल स्कूल ऑफ डिजाइन प्रदर्शनी में शामिल हुये महापौर धीरज बाकलीवाल:
दुर्ग. नगर निगम के महापौर धीरज बाकलीवाल,खेल खुद एवं शिक्षा विभाग प्रभारीमनदीप सिंह भाटिया,पार्षद प्रकाश जोशी के साथ अतुल्यम -3.0 आईएनएसडी INSD इंटरनेशनल स्कूल ऑफ डिजाइन नेहरू नगर में लगें दो दिवसीय फैशन और इंटीरियर डिजाइनिंग की प्रदर्शनी में पहुँचे।आईएनएसडी भिलाई के डायरेक्टर विनोद सोनी एवं संदीप कौर एवं उनकी टीम द्वारा महापौर धीरज बाकलीवाल का फूलगुच्छ देकर स्वागत किया।प्रदर्शनी कार्यक्रम के दौरान महापौर धीरज बाकलीवाल ने पूरे प्रदर्शनी में घूमकर इंटीरियर डिजाइनिंग प्रदर्शनी को देखकर प्रदर्शनी की सराहना की और छात्रों का उत्साहवर्धन किया।प्रदर्शनी में डिजाइनर कपड़े, शिल्पकार से बनी ज्वेलरी,विभिन्न प्रकार के कुशन कवर, लटकन, बैग, डिजाइनर शू,और चूड़ियां रखी गईं।इंटीरियर डिजाइनिंग विद्यार्थियों ने गैरेज कैफे, रिटेल स्टूडियो और किड्स ड्रीम जोन बनाया।गैरेज कैफे में अनुपयोगी सामान जैसे गाड़ी के टायर से बैठक, तेल के पुराने ड्रम से सोफा, कारों के उपकरणों से लैंप, ट्रकों की छन्नियों से टेबल और रिसेप्शन डायस, साइकल के पार्ट्स से घड़ियां आदि बनाकर रखे गए। रिटेल स्टूडियो में डिजाइनर ड्रेसेस का शोरूम स्टूडियो भी बनाया गया।नेहरू नगर स्थित संस्था में 23 व 24 तक लगाई गई दो दिवसीय प्रदर्शनी। महापौर धीरज बाकलीवाल ने प्रदर्शनी की सराहना की और छात्रों का उत्साहवर्धन किया। साथ ही इस तरह की प्रदर्शनी के होते रहने पर जोर दिया ताकि वेस्ट से बेस्ट बनाने वाले छात्रों को और फैशन तथा इंटीरियर डिजाइन के क्षेत्र में काम करने वालों को एक मंच मिल सकेगा। इसका फायदा सभी छात्र-छात्राओं को मिलेगा।छात्रों ने किड्स जोन को बनाया मोस्ट कलरफुल प्रदर्शनी में फैशन डिजाइनिंग के विद्यार्थियों ने बच्चों के लिए कलरफुल ड्रीम्स की तरह किड्स ड्रीम जोन को बहुत ही कलरफुल तरीके से बनाया। इसी तरह कैनवास पेंटिंग, फोटो फ्रेम, नेल आर्ट पेंटिंग, शिल्पकार पेंटिंग, मॉडल्स और क्ले मॉडलिंग को भी प्रदर्शनी में शामिल किया गया।उन्होंने कहा नई प्रतिभाओं को लाने की बात कही।संस्था द्वारा आयोजित दो दिवसीय फैशन एवं इंटीरियर एक्जिीबीशन का निरीक्षण कर वहां पढ़ने वालों छात्रों को प्रोत्साहित किया।नेहरू नगर स्थित इस आईएनएसडी भिलाई के डायरेक्टर विनोद सोनी एवं संदीप कौर व उनकी टीम को बधाई दी कि वह इन बच्चों को अच्छी शिक्षा देकर इनके उज्जवल भविष्य बनाने का कार्य कर रहे है।नई सोच व नये विचार के साथ व समयानुसार चलने से इन छात्र छात्राओं को भविष्य में लाभ होगा। परंपरागत व सोच तथा नई टेक्नालॉजी से इन बच्चों द्वारा बनाये गये उत्पाद से शहर के लोगों को सीधे लाभ मिलेगा। युवा आगे बढे,व इस संस्था में अध्ययनरत जो बच्चे है वे राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर छग व दुर्ग भिलाई का नाम रौशन करें।
संस्था के डायरेक्टर विनोद सोनी ने बताया कि हमारी संस्था में फैशन डिजायनिंग व इन्टीरियर डिजायनिंग का कोर्स है 10 वी पास करने वाले बच्चों के लिए ये तीन साल का प्रोफेशनल कोर्स है एवं 12 पास बच्चे इसमे डिग्री कोर्स करेंगे।महापौर धीरज बाकलीवाल ने प्रदर्शनी में शामिल हुए ओर कहा फैशन डिजाइन की दिशा में आ रहे बच्चों को मंच दिलाने और नई प्रतिभाओं को खोजने और इस दिशा में सार्थक पहल करने की बातें कहीं।