April 4, 2025

आदिवासियों ने सहनशील,ईमानदारी,मेहनत से जल,जंगल,जमीन की रक्षा की है…अशोक साहू

0
Bhilai Durg Times


आदिवासी ध्रुव गोड़ समाज कौही परिक्षेत्र ने कुर्मीगुंडरा में मनाया बलिदान दिवस वार्षिक सम्मेलन
पाटन विधानसभा।आदिवासी ध्रुव गोड़ समाज कौही परिक्षेत्र ने शहीद वीर नारायण सिंह बलिदान दिवस एवं वार्षिक सम्मेलन ग्राम कुर्मीगुंडरा में मनाया। जिसमें मुख्य अतिथि पूर्व सीएम भूपेश बघेल के प्रतिनिधि अशोक साहू उपाध्यक्ष ज़िप दुर्ग थे। अध्यक्षता राजेश ठाकुर संरक्षक आदिवासी समाज पाटन राज ने किया,।विशेष अतिथि कमलेश नेताम संरक्षक,वंदना वर्मा सदस्य जप,पार्वती आडील सरपंच, बी एल पोडोटी,मंजू नेताम,उमाशंकर नेताम,संगीता सोरी,अरुणा ठाकुर,मोहन ठाकुर,जीवन ठाकुर ने ईशर गौरी गौरा की पूजा अर्चना कर शहीद वीर नारायण सिंह के तैलचित्र पर माल्यार्पण किया।सुबह बूढ़ादेव मंदिर कौही में पूजा अर्चना कर रैली के माध्यम से कुर्मीगुंडरा पहुंचे तत्पश्चात आदिवासी नृत्य करते हुए गली भ्रमण करते हुए कार्यक्रम स्थल में सामूहिक पूजा अर्चना किया गया।सामाजिक स्कूली बच्चों का सम्मान,आकर्षक नृत्य की प्रस्तुति किया गया।मुख्य अतिथि अशोक साहू ने बताया कि आदिवासी समाज हमेशा से मेहनत,त्याग, तपस्या,बलिदान,ईमानदारी के लिए पहचाना जाता है। शहीद वीर नारायण सिंह जी का बलिदान भारत देश को स्वतंत्रता दिलाने में अहम योगदान रहा।पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी ने आदिवासियों के हितों में निरंतर कार्य करते हुए अनेकों विकास कार्य किए।इस अवसर पर बी एल पोडेटी,महादेव ठाकुर,महेंद्र ठाकुर,पुरषोत्तम पोडेती,नोहर ठाकुर,बहुर सिंह ठाकुर, पुरानिक ठाकुर,रामचरण ठाकुर,बृजलाल मंडावी,दुर्जन सिंग,प्रहलाद ठाकुर,राजेश ठाकुर,टोकेंद्र वर्मा युवा कांग्रेसी,आयुष टिकरिहा,आनंद ठाकुर,जीवन ध्रुव,संतोष कतलम,मोहन ठाकुर,बलदाऊ,लखन ठाकुर,सतीश नेताम,ललित ठाकुर,छबि ठाकुर,केशर,प्रमिला,राजकुमारी,टोमिन नेताम,मधु,मुरहीनेताम,जानकी,देवनतीन,कांति मंडावी,दूज बाई ठाकुर सहित परिक्षेत्र के सभी ग्रामों के समाजिक बंधु एवं महिलाएं भारी संख्या में उपस्थित थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× How can I help you?