7 साल की पीड़ित बच्ची गर्म पानी से झुलस जाने से 112 द्वारा पीड़िता को जिला अस्पताल दुर्ग रवाना
दिनांक 03.01.2024 को समय 12:22 Mdg क्रमांक 02 / 24 इवेंट प्राप्त हुआ सुपेला चीता 1 तत्काल पॉइंट पर रवाना हुए, जहां कॉलर के द्वारा बताए गए पॉइंट पर पहुंचकर 7 साल की पीड़ित बच्ची गर्म पानी से झुलस जाने से 112 के द्वारा तत्काल पीड़िता को लेकर जिला अस्पताल दुर्ग रवाना हुए बीच रास्ते में 108 एंबुलेंस मिलने पर बच्ची को शिफ्ट कर शासकीय अस्पताल दुर्ग रवाना किया गया साथ ही 112 की गाड़ी भी शासकीय अस्पताल पहुंच कर तुरंत इलाज हेतु भर्ती करवाया गया erv आरक्षक 952 ,रमेश जायसवाल चालक 1189 बग्गा सिंह के द्वारा उक्त इवेंट को पूर्ण किया गया।