मां शारदा सामर्थ्य चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा 7 जनवरी को अधिवक्ताओं को दिया जाएगा अटल सम्मान …शपथ फाउंडेशन के अशोक गुप्ता एवं स्वयंसिद्धा की श्रीमति सोनाली चक्रवर्ती भी होंगी सम्मानित…

भिलाई नगर: माँ शारदा सामर्थ्य चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष एवं कॉमर्स गुरू डॉ. संतोष राय ने बताया की समाज में न्याय दिलाने में सहयोग करने वाले एडवोकेट जे.पी. शर्मा, राजकुमार तिवारी, अनुराग ठक्कर, अमलेन्दु हजारा, पन्नालाल जैन (इनकम टैक्स), शिव शंकर सिंह, बिरेन्द्र कुमार मोहबे, रवि शंकर सिंह, सतीश सोनी, ललित अदिल, अनिल जयसवाल, प्रमोद कुमार सोनी, प्रशांत जोशी, श्रीमति कामेश्वरी सिन्हा, संतोष वर्मा, अजीत पॉल, शकील अहमद सिद्दीकी, सबिहा बानो खान, नीरज गुप्ता, रेश्मा जी, इनम मोहम्मद खान, मनोज शुक्ला, रजनीश श्रीवास्तव, शपथ फाउंडेशन के अशोक गुप्ता एवं स्वयंसिद्धा की श्रीमति सोनाली चक्रवर्ती भी होंगी सम्मानित ।