April 17, 2025

वोरा ने कलेक्टर से दुर्ग शहर के पेंडिंग विकास कार्यों को लेकर विस्तार से चर्चा की : शहर हित में स्वीकृत योजनाओं को तत्काल प्रारंभ करने का आग्रह किया

0
Bhilai Durg Times

वरिष्ठ कांग्रेस नेता अरुण वोरा ने आज कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी से सौजन्य भेंट की और शुभकामनाएं देते हुए दुर्ग शहर सहित समूचे जिले में बेहतर विकास और व्यवस्थाएं दुरुस्त करने विस्तार से चर्चा की। वोरा ने उम्मीद जताई कि कलेक्टर की प्रशासनिक क्षमता, न्यायप्रिय दृष्टिकोण और विकास के प्रति समर्पण से दुर्ग जिला नई ऊंचाइयों को छू सकेगा।

वोरा ने कहा कि दुर्ग शहर में कई विकास कार्य काफी पहले से स्वीकृत हैं। इन कार्यों को प्राथमिकता से पूरा किया जाना चाहिए। वोरा ने कहा कि पीडब्लूडी और नगर निगम द्वारा कई विकास कार्यों को स्वीकृत किया जा चुका है। शहरवासियों के हित में इन सभी कार्यों को तत्काल प्रारंभ किया जाए, ताकि नागरिकों को बेहतर आवागमन, पेयजल सप्लाई की बेहतर सुविधा सहित अन्य मनोरंजन की सुविधाएं मिल सके। वोरा ने स्वीकृत कार्यों की फेहरिस्त भी कलेक्टर को सौंपी।

शहर की इन प्रमुख योजनाओं को तत्काल प्रारंभ करें
वोरा ने कहा कि शिवनाथ रिवर फ्रंट और एस्ट्रो टर्फ मैदान के साथ शिवनाथ नदी पर लक्ष्मण झूला का निर्माण जैसे बड़े प्रोजेक्ट स्वीकृत हैं। इन कार्यों को तत्काल पूरा किया जाना चाहिए। दुर्ग शहर के मेन मार्केट इंदिरा मार्केट में नगर निगम की मल्टी लेवल पार्किंग योजना को भी तत्काल पूरा किया जाए। जिला चिकित्सालय में क्रिटिकल केयर व वार्डो में हमर क्लीनिक के कार्यो को पूर्ण किया जाए। शहर में स्वीकृत तालाबों के सौंदर्यीकरण कार्यों को फौरन प्रारंभ किया जाना चाहिए।

पीडब्लूडी की इन प्रंमुख सड़कों का डामरीकरण जरूरी
पटेल चौक से इंदिरा मार्केट से होकर स्टेशन रोड तक स्वीकृत रोड का डामरीकरण (पीडब्ल्यूडी विभाग)
महाराजा चौक से बोरसी तक स्वीकृत रोड का डामरीकरण (पीडब्ल्यूडी विभाग)
साइंस कॉलेज में स्थित ऑडोटोरियम का अधूरा निर्माण पूरा करना जरूरी (पीडब्ल्यूडी विभाग)
धमधा नाका ब्रिज, पुलगांव नाका ब्रिज का पूर्ण डामरीकरण आवश्यक (पीडब्ल्यूडी विभाग)
जेल तिराहा से पोटिया तक सड़क डामरीकरण आवश्यक (पीडब्ल्यूडी विभाग)
महाराजा चौक, मिलपारा चौक, गोरमेंट स्कूल के पास, आईएमए चौक का संधारण एवं सौदर्यीकरण (पीडब्ल्यूडी विभाग)
नगर निगम प्रशासन इन कार्यों पर ध्यान दें
आगामी ग्रीष्म ऋतु को देखते हुए अमृत मिशन से संबंधित नई पानी टंकी व पाइप लाइन व घर कनेक्शन के अधूरे कार्यो को जलसंकट निवारण हेतु पूर्ण करें।
शहर मेंं बंद पड़े व रिक्त पोल में स्ट्रीट लाईट लगाना आवश्यक।
विधायक निधि, पार्षद निधि व एल्डरमेन निधि के अपूर्ण कार्य व नए स्वीकृत कार्यो को जल्द पूर्ण किया जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× How can I help you?