April 9, 2025

भवन का नवीनीकरण:आदर्श महिला समिति 26 वाँ स्थापना दिवस कार्यक्रम में शामिल हुये महापौर धीरज बाकलीवाल:

0
Bhilai Durg Times

-दुर्ग/ 11 जनवरी। नगर पालिक निगम सीमा क्षेत्र अंतर्गत आज महापौर धीरज बाकलीवाल विशेष अतिथि के रूप में वार्ड 16 कर्मचारी नगर पहुँचे, जहाँ श्री आदर्श महिला समिति द्वारा आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुये। इस अवसर पर महापौर धीरज बाकलीवाल ने भवन का नवीनीकरण में दीप प्रज्ज्वलित कर भवन व कार्यक्रम का शुभारंभ किया।कार्यक्रम के दौरान महापौर ने कमेटी के अध्यक्ष व सदस्यों को श्री आदर्श महिला समिति का 26 वाँ स्थापना दिवस पूर्ण होने बधाईयाँ एवं शुभकामनाएं दी।श्री आदर्श महिला समिति के अध्य्क्ष इंदु ढोक ने कार्यक्रम में अतिथियों का स्वागत कर आभार व्यक्त किया।इस अवसर पर पूर्व महापौर आर.एन वर्मा,एम.आई.सी सदस्य संजय कोहले,भोला महोबिया,श्रीमती सत्यवती वर्मा,एल्डरमैन श्रीमती रत्ना नारमदेव,रेखा पराते,बबीता रोडग,ललिता मून,मीना पटेल,अनीता वर्मा,पूर्णिमा टंडन सहित समिति के सभी सदस्य गण उपस्थित थे।जन संपर्क विभाग/राजू बक्शी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× How can I help you?