April 6, 2025

सडक सुरक्षा माह के दूसरे दिन कृष्णा पब्लिक स्कूल कुटेला भाठा के छात्र-छात्राओं को यातायात नियम संबंधी प्रशिक्षण दिया गया

0
Bhilai Durg Times

🔸 यातायात प्रदर्शनीय का अवलोकन करने शंकरा विद्यालय सेक्टर 10 के छात्र-छात्राएं उपस्थित हुए।

🔸 जागरूकता कार्यक्रम के तहत कुम्हारी टोल प्लाजा में भारी वाहनो एवं दो पहिया वाहनों के पीछे रेडियम स्टीकर लगाया गया।

🔸 दूसरे दिन यातायात पुलिस द्वारा प्रत्यक्ष रूप से 2500 लोगो को यातायात नियम संबंधित समझाईस देते हुए पाम्पलेट वितरण किया गया।

🔸 परिवहन विभाग द्वारा यातायात प्रदर्शनीय में लगाये गये स्टाल में 35 लोगो द्वारा लर्निग लायसेंस बनाया गया।

🔸 यातायात प्रदर्शनीय में स्कूली बच्चो के लिए बनाये गये गेम को बच्चे खेलकर लाभाविंत एवं उत्साहित हुए।

     पुलिस मुख्यालय नवा रायपुर एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दुर्ग श्री रामगोपाल गर्ग के निर्देश पर वाहन चालको को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने एवं सडक दुर्घटनाओं को रोकने के प्रयास में चलाये जा रहे सडक सुरक्षा माह के दूसरे दिन उप पुलिस अधीक्षक, यातायात श्री सतीष ठाकुर के द्वारा कृष्णा पब्लिक स्कूल कुटेला भाठा के छात्र-छात्राओ को यातायात नियम सडक संकेत, रोड मार्किग, ट्राफिक सिग्नल, वाहन चलाते समय हम क्या नहीं करना चाहिए एवं किन किन बातो का ध्यान रखना चाहिए इसकी विस्तृत जानकारी प्रदान करते हुए स्कूली छात्र-छात्राओ से कहा गया कि जब आप आज स्कूल अपने घर जाये तो इन बातो को अपने परिजन, पडोसी, दोस्त, भाई, बहन को इन बातों को जरूर बताये एवं उनसे अपील करें की वाहन चलाते समय यातायात नियम का पालन करे। कार्यक्रम में उपस्थित स्कूली छात्र-छात्राओ से यातायात नियम संबंधित प्रश्न पूछा गया जिसका जवाब देने वाले छात्र-छात्राओ को ट्राफिक मग देकर सम्मानित किया गया।

    जागरूकता कार्यक्रम के साथ साथ सडक दुर्घटनाओं को रोकने के प्रयास में आज बाफना टोल प्लाजा में यातायात पुलिस एवं टोल प्रबंधन के साथ मिलकर भारी वाहनो चालको पीछे एवं दो पहिया वाहन चालको के पीछे रेडियम स्टीकर लगाया गया ताकि रात के समय इन वाहनों को पीछे से आ रहे वाहन आसानी से देख सके ताकि किसी प्रकार सडक दुर्घटना न हो।

    आम नागरिकों एवं स्कूली छात्र-छात्राओ के लिए यातायात कार्यालय नेहरू नगर में यातायात नियम संबंधित मॉडल बैनर पोस्टर एवं यातायात गेम जोन बनाया गया है जिसका अवलोकन करने आज शंकरा विद्यालय सेक्टर 10 के 150 स्कूली छात्र-छात्राएं उपस्थित हुए जिन्हे आरक्षक विजय शर्मा द्वारा यातायात नियम संबंधी प्रशिक्षण प्रदान की गई एवं यातायात से संबंधित गेम एवं सही जोडी गेम खिलाया गया। जिसे खेलकर बच्चे बहुत उत्साहित हुए और खेल खेल में यातायात नियमों की जानकारी प्रदान हुई।

अपीलः- यातायात पुलिस के आम नागरिको एवं परिजनों से यह अपील है कि अपने बच्चो को यातायात नियमों प्रति जागरूक करने एवं भविष्य में उन्हें यातायात नियम का पालन कर वाहन चलाने हेतु यातायात पुलिस द्वारा लगाये गये प्रदर्शनीय का अवलोकन कराने जरूर लाये। यह प्रदर्शनीय प्रतिदिन प्रातः 9 बजे से 1 बजे एवं शाम 5 बजे से 9 बजे तक सभी के लिए अवलोकन हेतु आ सकते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× How can I help you?