April 4, 2025

117 पौवा अंग्रेजी देशी शराब के साथ 01 आरोपी गिरफ्तार छावनी पुलिस की कार्यवाही

0
Bhilai Durg Times

उप महा निरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय दुर्ग के नशा मुक्ति अभियान के तहत की जा रही लगातार रेड कार्यवाही।

  • थाना छावनी के कसाई मोहल्ले में मुखबिर की सूचना पर दी गयी दबिश।
  • आरोपी शेख अकरम से 62 पौवा देशी, 55 पौवा अंग्रेजी शराब कुल 117 पौवा जप्त।
  • आरोपी शेख अकरम पहले भी शराब बिक्री में जा चुका है जेल।
  • दुर्ग पुलिस का नशे के विरूद्ध अभियान जारी है। श्रीमान/उमनि/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दुर्ग रामगोपाल गर्ग महोदय द्वारा दुर्ग जिला में नशा मुक्ति को लेकर व्यापक अभियान चलाया जा रहा है। इस तारतम्य में श्रीमान अति0 पुलिस अधीक्षक शहर श्री अभिषेक झा एवं नगर पुलिस अधीक्षक छावनी अनुभाग श्री आशीष बंछोर के मार्गदर्शन में छावनी पुलिस द्वारा छावनी क्षेत्र में मुखबिर की सूचना मिली की कसाई मोहल्ला कैम्प 02 में शेख अकरम नामक व्यक्ति कलीम दवाखाना के बगल गली में अधिक मात्रा में शराब बेचकर धन अर्जित कर रहा है कि सूचना पर दबिश दी गई शेख अकरम द्वारा अवैध शराब की बिक्री करते पाया व पकड़ा गया जिसके पास से देशी 30 पौवा मसाला एवं 32 पौवा प्लेन एवं अंग्रेजी शराब 46 पौवा नंबर 01 एवं 09 पौवा जम्मू अंग्रेजी शराब कुल 117 पौवा कीमती 16140 रूपये को बरामद किया गया। आरोपी के विरूद्ध थाना छावनी में अपराध क्रं 25/2024 धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर गिरफ्तार किया जाकर विधिवत् कार्यवाही की जा रही है। उक्त कार्यवाही में निरीक्षक सोनल ग्वाला, उप निरीक्षक अजय सिंह, प्र आर जसपाल सिंह, आरक्षक त्रिलोक भाठी, जीत नारायण, आकाश तिवारी एवं धमेंद्र सिंह शामिल रहे।
  • अपराध क्रं – 25/2024
  • धारा – 34(2) आबकारी एक्ट
  • नाम आरोपी – शेख अकरम पिता शेख कादर उम्र 45 साल साकिन कसाई मोहल्ला कैम्प 02 भिलाई थाना छावनी जिला दुर्ग
  • जप्त मशरूका – 30 पौवा मसाला, 32 पौवा प्लेन एवं अंग्रेजी शराब 46 पौवा नंबर 01 एवं 09 पौवा जम्मू अंग्रेजी शराब कुल 117 पौवा कीमती 16140 रूपये

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× How can I help you?