ग्राम बोरई में एक कदम सफलता की ओर,
अधिकारी कर्मचारी प्रकोष्ठ की व्यक्तित्व विकास की श्रृंखला की तहत दिनक 21/01/2024 को ग्राम बोरई में एक कदम सफलता की ओर ( रिजिनल कैरियर डायरेक्शन एण्ड मोटिवेशनल प्रोग्राम) का आयोजन शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बोरई में हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि – पद्मा साहू (सरपंच ग्राम पंचायत बोरई),कार्यक्रम की अध्यक्षता अजय कुमार चौधरी (संयोजक अधिकारी कर्मचारी प्रकोष्ठ), विशेष अतिथि डा.टीकम साहू, हिमांशु साहू साहू (सायकोलाजिस्ट), अजीत कुमार साहू (सहायक प्रबंधक सेल) की गरिमामयी उपस्थिति रही।
कार्यक्रम की शुरुआत जिला संयोजक श्री अजय कुमार चौधरी के अध्यक्षीय उद्बोधन एवं आत्मज्ञान संबंधी माइण्ड गेम से हुआ। उनके द्वारा छोटी छोटी विज्ञान के टूल्स ,मैग्नेट लेंस, दिक्सूचक आदि के माध्यम से व्यक्तित्व विकास के टिप्स बच्चो को दिए गए
कार्यक्रम में आमंत्रित विशेष रुप से आमंत्रित प्रशिक्षक श्री अजीत कुमार साहू ने कार्यक्रम के प्रथम सत्र में कक्षा 12 वीं पास करने के पश्चात बच्चों के लिए संकायवार समस्त प्रकार की संभावनाओं पर प्रकाश डालें। आपने विभिन्न व्यावसायिक पाठ्यक्रम, विश्वविद्यालय एवं प्रतियोगी परीक्षाओं से संबंधित जानकारी व आवश्यक लिंक की जानकारी दिये। ताकि हाईस्कूल पास बच्चे उच्च शिक्षा में सही विकल्प का चुनाव कर सके
कार्यक्रम के द्वितीय सत्र में मनोवैज्ञानिक प्रशिक्षक श्री हिमांशु साहू (रायपुर से पधारे )ने “माई लाइफ व्हील “के माध्यम से बच्चों में गतिविधि कराये और सफलता अर्जित करने में बाधक तत्वों की पहचान करायें। बच्चों को अपनी लक्ष्य प्राप्ति हेतु एकाग्रता, समय प्रबंधन, निर्णय क्षमता के विकास पर विस्तृत समूह चर्चा किये।आपने कहा कि यदि व्यक्ति को जीवन में सफल होना है तो सबसे पहले अपने आपको पहचानने की आवश्यकता है।
विद्यार्थी एकाग्रचित होकर पूरे कार्यक्रम में सहभागी बने रहे और अपने प्रश्नों की जिज्ञासा से अपनी समस्या का समाधान निकलते दिखे
कार्यक्रम के अंतिम में सभी आमंत्रित सदस्यों एवं प्रतिभागी बच्चों को अधिकारी कर्मचारी प्रकोष्ठ जिला साहू संघ दुर्ग द्वारा प्रतीक चिन्ह भेंट किया गया।
और बेस्ट पार्टिसिपेशन का पुरस्कार हर्ष कुमार, कुमारी भारती साहू, कुमारी धनेश्वरी को प्रदान किया गया
पूरे कार्यक्रम को प्रोजेक्टर के माध्यम से जानकारी दी गई और शॉर्टफिल्म के के माध्यम से विषय को समझाया गया
लैपटॉप और कंप्यूटर ओवर हेड प्रोजेक्टर का संचालन मास्टर अलौकिक चौधरी और अभिजय चौधरी द्वारा किया गया
गरिमामई कार्यक्रम को सफल बनाने में शत्रुघन साहू, तारा साहू, धनेश्वरी साहू, रमाकांत साहू, रवीश कुमार साहू, चंद्रहास सुनीता पंडित, पिंकी सिंह, के साथ शाला परिवार के शिक्षक मैडम सुनीता पंडित और मैडम पिंकी सिंह विशेष सहयोग रहा व सरपंच ग्राम पंचायत बोरई का सहयोग रहा।
कार्यक्रम का संचालन रवीश कुमार साहू ने किया और धन्यवाद ज्ञापन श्री चंद्रहास साहू ने किया