प्रदेश काँग्रेस भारत जोडो न्याय यात्रा दौरान शंकर के देव स्थल मंदिर पर प्रवेश ना देने हेतु काँग्रेस कमेटी के नेतृत्व पर असम मुख्यमंत्री डॉ हिंमत बिश्व् शर्मा का पुतला दहन
छत्तीसगढ प्रदेश काँग्रेस अध्यक्ष दीपक बेज के आदेशानुसार असम पर भारत जोडो न्याय यात्रा के दौरान शंकर जी के देव स्थल मंदिर पर प्रवेश ना देने हेतु काँग्रेस कमेटी के नेतृत्व पर पटेल चौक पर असम के मुख्यमंत्री डॉ हिंमत बिश्व् शर्मा का पुतला दहन किया!श्री अरुण वोरा जी ने कहा असम में ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ को बैरिकेड लगाकर रोक दिया गया है।
भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ की बुलंद आवाज से डरी-सहमी असम सरकार ऐसी कायर और शर्मनाक हरकतों से बाज नहीं आ रही।BJP ये न भूले कि ये जनता की आवाज है, इसे किसी भी कीमत पर कुचला और दबाया नहीं जा सकता।हमारी राह के ये कांटे, हमारी हिम्मत को और बढ़ा रहे हैं, हमें और मजबूत कर रहे हैं।हम किसी से डरने वाले नहीं हैं।भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ जारी है और जारी रहेगा इस कार्यक्रम में अरुण वोरा , आर एन वर्मा, गया पटेल, ब्लाक अध्यक्ष राजकुमार पाली, अजय मिश्रा, अनुप वर्मा,प्रवक्ता सुशील भारद्वाज,नासीर खोखर, ब्रिजमोहन तिवारी, आनंद कपूर ताम्रकार,युवा कॉग्रेस महासचिव मोहित वालदे, केडी देवागन,अशोक मेहरा, अनिस मताई,अन्य काँग्रेस जन उपस्थित थे