April 6, 2025

प्रदेश काँग्रेस भारत जोडो न्याय यात्रा दौरान शंकर के देव स्थल मंदिर पर प्रवेश ना देने हेतु काँग्रेस कमेटी के नेतृत्व पर असम मुख्यमंत्री डॉ हिंमत बिश्व् शर्मा का पुतला दहन

0
Bhilai Durg Times

छत्तीसगढ प्रदेश काँग्रेस अध्यक्ष दीपक बेज के आदेशानुसार असम पर भारत जोडो न्याय यात्रा के दौरान शंकर जी के देव स्थल मंदिर पर प्रवेश ना देने हेतु काँग्रेस कमेटी के नेतृत्व पर पटेल चौक पर असम के मुख्यमंत्री डॉ हिंमत बिश्व् शर्मा का पुतला दहन किया!श्री अरुण वोरा जी ने कहा असम में ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ को बैरिकेड लगाकर रोक दिया गया है।
भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ की बुलंद आवाज से डरी-सहमी असम सरकार ऐसी कायर और शर्मनाक हरकतों से बाज नहीं आ रही।BJP ये न भूले कि ये जनता की आवाज है, इसे किसी भी कीमत पर कुचला और दबाया नहीं जा सकता।हमारी राह के ये कांटे, हमारी हिम्मत को और बढ़ा रहे हैं, हमें और मजबूत कर रहे हैं।हम किसी से डरने वाले नहीं हैं।भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ जारी है और जारी रहेगा इस कार्यक्रम में अरुण वोरा , आर एन वर्मा, गया पटेल, ब्लाक अध्यक्ष राजकुमार पाली, अजय मिश्रा, अनुप वर्मा,प्रवक्ता सुशील भारद्वाज,नासीर खोखर, ब्रिजमोहन तिवारी, आनंद कपूर ताम्रकार,युवा कॉग्रेस महासचिव मोहित वालदे, केडी देवागन,अशोक मेहरा, अनिस मताई,अन्य काँग्रेस जन उपस्थित थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× How can I help you?