April 5, 2025

पराक्रम दिवस पर दुर्ग ग्रामीण विधानसभा अंतर्गत ग्राम तिरगा में दाऊ कूर्मि स्व.प्यारेलाल बेलचंदन शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के वार्षिकोत्सव समारोह में नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती पर श्रद्धा सुमन अर्पित

0
Bhilai Durg Times

पराक्रम दिवस के अवसर पर दुर्ग ग्रामीण विधानसभा अंतर्गत ग्राम तिरगा में दाऊ कूर्मि स्व.प्यारेलाल बेलचंदन शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के वार्षिकोत्सव समारोह में सम्मिलित होकर नेताजी सुभाष चंद्र बोस जी की जयंती पर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया एवं विद्यार्थियों कि कला प्रस्तुति कि सराहना कर सभी का उत्साहवर्धन किया। इस कार्यक्रम में मिले स्नेह व आमंत्रण हेतु आयोजको का सहृदय आभार। इस अवसर पर सरपंच घसिया राम देशमुख जी, गोपेन्द्र किशोर बेलचंदन जी, उपसरपंच जीवनलाल सिन्हा जी, संतराम देशमुख जी, गुहाराम देशमुख जी, प्राचार्य श्रीमती पुष्पा रामटेके जी, श्रीमती पार्वती साहू जी, श्रीमती चम्पा नानक जी, संकुल समन्वयक संजय चंद्राकर जी एवं समस्त छात्र -छात्राएं उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× How can I help you?