राम गोपाल गर्ग के निर्देश पर मोडिफाई सायलेंसर एवं प्रेशर हार्न वाहनो पर की गई कार्यवाही
🔸 यातायात पुलिस दुर्ग द्वारा 15 मोडिफाई सायलेसर एवं 70 प्रेशर हार्न वाहनों पर की गई कार्यवाही।
🔸 वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दुर्ग के निर्देशानुसार 26 जनवरी के दौरान हुड़दंग एवं लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाने वाले वाहन चालको का होगा वाहन जप्त।
🔸 जप्त वाहन को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जावेगा।
🔸 दुर्ग पुलिस द्वारा सीसीटीवी के माध्यम से निगरानी की जावेगी।
🔸 पूर्व में यातायात पुलिस दुर्ग द्वारा 15 अगस्त को 19 मोडिफाई सायलेंसर व लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाने वाले के किये गये थे जप्त।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, दुर्ग श्री राम गोपाल गर्ग के दिये गये निर्देश के परिपालन में एवं श्री सतीष ठाकुर, श्री सदानंद विध्यराज, उप पुलिस अधीक्षक, यातायात के नेतृत्व में यातायात पुलिस दुर्ग द्वारा जिले के अंतर्गत मोडिफाई सायलेंसर, तेज आवाज बुलेट एवं प्रेशर हार्न का उपयोग करने वाले वाहन चालको के उपर अभियान कार्यवाही की गई आज के इस कार्यवाही के दौरान यातायात जोन प्रभारियों के द्वारा अपने अपने क्षेत्र दुर्ग, सुपेला, भिलाई 03, सिविक सेन्टर भिलाई क्षेत्र में कार्यवाही की गई जिसमें कुल 85 वाहन चालको पर मोटर व्हीकल एक्ट की धारा के तहत कार्यवाही करते हुए मोडिफाई सायलेंसर वाहन चालको के उपर 5000 रूपये एवं प्रेशर हार्न वाले वाहन चालको उपर 2000 रूपये, कुल 02 लाख 15 हजार रूपये वसुल किया गया साथ ही मोडिफाई सायलेंसर एवं प्रेशर हार्न को कार्यवाही स्थल पर निकालकर जप्त किया गया और ऐसे वाहन चालको को भविष्य में ऐसी गलती न करने हेतु समझाईस दी गई। यातायात पुलिस दुर्ग द्वारा यह कार्यवाही निरंतर जारी रहेगा।
वर्तमान मे हो रहे दुर्घटना को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, दुर्ग द्वारा 26 जनवरी 2024 को जो वाहन चालक अपने मोटर सायकल पर मोडिफाई सायलेंसर व लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते पाये जाने पर सख्त कार्यवाही किये जाने निर्देश पर उक्त वाहनों के विरूद्ध उचित कार्यवाही करते हुए वाहनो को जप्त किया जावेगा जिसे माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जावेगा। ऐसे वाहन चालको पर दुर्ग पुलिस सोशल मीडिया एवं सीसीटीवी के माध्यम से निगरानी रखेगी।