सरकार का अंतरिम बजट गरीबों,महिलाओं,युवाओं और किसानों के सशक्तिकरण पर केंद्रित-विनय सेन
अंतरिम बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए वैशाली नगर भाजपा युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष विनय सेन ने कहा कि सरकार का अंतरिम बजट गरीबों,महिलाओं,युवाओं और किसानों के सशक्तिकरण पर केंद्रित है।यह बजट पिछले 10 वर्षों में भारतीय अर्थव्यवस्था के गुणात्मक और मात्रात्मक परिवर्तन का एक उत्कृष्ट सारांश है।पीएम आवास योजना के तहत 2 करोड़ और मकान स्वीकृत करना, ‘लखपति दीदी’ स्वयं सहायता समूहों के लिए 3 करोड़ की संख्या तय करना,ऐसी कई योजनाएं बताती हैं कि एक तरफ जहां कल्याणकारी योजनाएं हैं,वहीं दूसरी तरफ बुनियादी ढांचे के विकास जैसी व्यय योजनाएं भी हैं।ऐसे बजट के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का आभार व्यक्त करता हूं।यह बजट सार्थक और अपार संभावनाओं वाली अर्थव्यवस्था के रूप में भारत के आत्मविश्वास को दिखाता है जो अनुकरणीय शासन,दूरदर्शी सुधारों की निरंतरता,दृष्टि और रणनीति की निरंतरता के स्तंभों पर एक विकसित भारत की ओर अग्रसर है।