शाकंभरी महोत्सव में शामिल हुए वोरा
दुर्ग। वरिष्ठ कांग्रेस नेता अरुण वोरा आज दुर्ग राज पटेल कोसरिया मरार समाज द्वारा आयोजित शाकंभरी महोत्सव में शामिल हुए और मां शाकंभरी देवी का आशीर्वाद लिया। वोरा ने कहा कि मरार समाज एक मेहनती श्रमजीवी समाज है, जो अपनी मेहनत पर विश्वास करता है। कोसरिया मरार समाज में समानता का भाव है। पुरूषों के साथ महिलाओं को समानता का दर्जा है। इस समाज की मेहनत से ही लोगों को हरी भरी साग-भाजी मिल रही है।
इस दौरान वोरा ने 25 लाख की लागत से बन रहे पटेल समाज के सामुदायिक भवन का अवलोकन किया। समाज के प्रमुख पदाधिकारी गया पटेल, विजयंत पटेल, अमित पटेल, बजरंग पटेल, मनोहर पटेल, भरत पटेल ने पूर्व में 10 लाख और बाद में 25 लाख रुपए दिये जाने पर वोरा के प्रति आभार व्यक्त किया। इस दौरान पीसीसी महामंत्री राजेंद्र साहू, राजकुमार वर्मा, अजय मिश्रा, राजकुमार पाली मौजूद रहे।
विधायक निधि से निर्मित डोम शेड व भवन का कियाा लोकार्पण
वार्ड क्रं. 38 में विधायक निधि से स्वीकृत डोम शेड व अतिरिक्त कमरे का लोकार्पण वरिष्ठ कांग्रेस नेता अरुण वोरा ने किया। इस दौरान वोरा ने कहा कि क्षेत्र के विकास में मतदाताओं के सहयोग से वे हमेशा प्रयत्नशील रहे है। दुर्ग शहर मेरा परिवार रहा है। शहरवासियों से उन्हे हमेशा स्नेह और आर्शीवाद मिला है। मेरे पिता ने अपने संपूर्ण जीवनकाल में दुर्ग की सेवा की है। पीसीसी महामंत्री राजेन्द्र साहू ने कहा कि श्री वोरा क्षेत्र के विकास व शहर में सड़क, प्रकाश व्यवस्था, पेयजल, शिक्षा व स्वास्थ्य के लिए हमेशा प्रयत्नशील रहे है।