January 28, 2025

आबकारी विभाग ने जप्त किए अवैध शराब

0
Bhilai Durg Times
दुर्ग. कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी के निर्देश के परिपालन तथा सहायक आयुक्त आबकारी राजेश जायसवाल के मार्गदर्शन में  12 फरवरी को रात्रि गश्त दौरान आबकारी विभाग द्वारा ग्राम बोरीद थाना रानीतराई में अवैध शराब के परिवहन/विक्रय/धारण की सूचना पर त्वरित एवं विधिवत कार्यवाही कर कुल 40 नग पाव मात्रा 7.2 बल्क लीटर देशी मदिरा मसाला जप्त किया गया, जिसका कुल बाजार मूल्य 4400 रूपये है।
सहायक आयुक्त आबकारी विभाग से प्राप्त जानकारी अनुसार इस प्रकरण में आरोपी महेंद्र वर्मा पिता गुहाराम वर्मा के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) के तहत  प्रकरण दर्ज कर आबकारी उप निरीक्षक हरीश पटेल के द्वारा  विवेचना में लिया गया है।  इस प्रकरण मे आबकारी मुख्य आरक्षक  दयाराम गोटे, ऑपरेटर रामगोपाल वर्मा, वाहन चालक  धनराज कुर्रे का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× How can I help you?