November 21, 2024

विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर का आयोजन उद्देश्य केंद्र सरकार की योजनाओं की जानकारी और उसका लाभ दिलवाना – ललित चंद्राकर

0
Bhilai Durg Times

दुर्ग ग्रामीण विधानसभा के अंतर्गत आने वाले नगर पंचायत उतई आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा में दुर्ग ग्रामीण विधानसभा के विधायक ललित चंद्राकर मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए इस दौरान उन्होंने आम जनमानस को योजनाओं की विस्तृत जानकारी और लाभार्थियों को उसउसका लाभ दिलाने हेतु अधिकारियों का आवश्यक दिशा निर्देश दिया
इस अवसर पर दुर्ग ग्रामीण के विधायक ललित चंद्राकर ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी जिनका सपना भारत के अंतिम छोर के व्यक्ति का जीवन का उत्थान हो सके इस उद्देश्य को लेकर विभिन्न जनहित कारी योजनाओं का क्रियान्वयन किया गया और इन योजनाओं के माध्यम से लोगों के जीवन में सुधार भी हुआ वर्तमान में विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर का आयोजन किया जा रहा है इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य कई ऐसे जरूरतमंद व्यक्ति होते हैं जिन्हें योजनाओं की जानकारी का अभाव होता है जिसके चलते हुए इस योजनाओं का लाभ नहीं ले पाते हैं शिविर के माध्यम से इस योजना की जानकारी प्राप्त कर विभिन्न योजना जैसे की उज्जवला गैस योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, सौर सुजला योजना, पीएम विश्वकर्म योजना, आयुष्मान भारत योजना शाहित विभिन्न योजनाओं की जानकारी लेकर उसका लाभ उठा सके प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय जी के द्वारा भी विभिन्न जनहित कार्य योजनाएं चलाया जा रही है जिससे आम जनमानस लाभ ले पा रहे हैं
अधिकारी सीएमओ नायक ,योगेश्वर सिंह, ए आर साहू, महामंत्री सोनू राजपूत, पार्षद सतीश चंद्राकर, सरस्वती साहू, नरेंद्र साहू ,खूब लाल चंद्राकार, लक्ष्मी नारायण साहू, रूपेश पारख, विमल कामडे ,हितग्राही उषा सिंन्हा, खुशबू वर्मा उपस्थित रहे l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× How can I help you?