November 24, 2024

दुर्ग ब्रेकिंग — अनाड़ी ठेकेदारों ने किया बड़ा कारनामा,अमृत मिशन प्रोजेक्ट के तहत बिछाया था पाइपलाइन

0
Bhilai Durg Times


अमृत मिशन एजेंसी ने भी बिना मॉनिटरिंग एवं बिना जांच बिल कर दिया पास
पूर्व विधायक अरुण वोरा के ठेकेदारों ने किया भारी भ्रष्टाचार
कनेक्शन जोड़ना ही भूल गए ठेकेदार
एंकर — अमृत मिशन के पानी टंकी से पानी सप्लाई करते ही बड़ा भ्रष्टाचार सामने दिखाई दिया आपको बता दें वार्ड नंबर 13 मोहन नगर आर्य नगर और आमापारा में पानी सप्लाई शुरू की गई यह वार्ड जल प्रभारी संजय कोयले का बताया गया हैपानी शुरू करते ही पूरे सड़कों पर पानी भर गया जगह-जगह 35 स्थान पर लीकेज होकर पानी बर्बाद होते दिखाई दियाजिसकी मरम्मत में लगभग तीन दिनों का समय लगा और इन तीन दिनों में वॉर्ड के वासी पानी के लिए तरस गए घर-घर स्वच्छ जल पहुँचाने की योजना अमृत मिशन के माध्यम से शुरू की गई थी लेकिन इस में भारी भ्रष्टाचार सामने दिखाई पड़ रहा हैइस पूरे मामले मेंअमृत मिशन प्रोजेक्ट के अंतर्गत पाइप लाइन बिछाने का काम पेटी ,कॉन्ट्रैक्ट में दे दिया गया ,वहीं सूत्रों ने जानकारी देते हुए बताया कि पाइपलाइन बिछाने का पूरा काम पूर्व विधायकअरुण वोरा
के ठेकेदारों ने कियाअब देखना यह है कि बिना मॉनिटरिंग और बिना जांचबिल पास आखिर किसने कियाक्या निगम के अधिकारियों के पास इतना समय नहीं था कि वहइस काम की बारीकी से जांच करेंअनाड़ी ठेकेदारों को काम देने के पीछे आखिर किसका हाथ रहाअब देखना यह है कि इस मामले मेंनिगम प्रशासन क्या कार्रवाई करता है यह तो समय ही बताएगा वही आपको बताते चले की इसी वॉर्ड मे दुर्ग के राजनितिक पुरोधा स्व मोतीलाल. वोरा का निवास रहा है ओर उनके हीं बेटे अरुण वोरा के ठेकेदारो ने उसी वॉर्ड मे भ्रस्टाचार की सीमा पार कर दी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× How can I help you?