शिक्षा विभाग व अन्य विभागों में वर्षों से पदस्थ अधिकारी कर्मचारियों का स्थानांतरण व संलग्न कर्मचारियों को मूल पद स्थापना कार्यालय मैं भेजने राज्य निर्वाचन अधिकारी और जनदर्शन में दुर्ग भिलाई पालक संघ ने की मांग
.
दुर्ग भिलाई पालक संघ के अध्यक्ष नासिर खोखर महासचिव अनिल जायसवाल उपाध्यक्ष रविशंकर सिंह ने आज छत्तीसगढ़ राज्य मुख्य निर्वाचन अधिकारी रीना बाबासाहेब कंगाले से और दुर्ग कलेक्टर जनदर्शन में आगामी लोकसभा के चुनाव से पूर्व शिक्षा विभाग व अन्य विभाग में 3 वर्षों से अधिक एक ही स्थान में पदस्थ अधिकारी कर्मचारी को स्थान तरण करने व संलग्न कर्मचारियों को उनके मूल पद स्थापना कार्यालय वापस भेजने की मांग की गई ।
दुर्ग भिलाई पालक संघ अध्यक्ष नासिर खोखर ने कहा कि शिक्षा विभाग में चार से 9 वर्षों से एक ही स्थान में कई अधिकारी व कर्मचारी पदस्थ है व अन्य कर्मचारी संलग्न है । विधानसभा चुनाव के पूर्व भी इन अधिकारी कर्मचारियों को नहीं हटाया गया नियमो और निर्देशों की अनदेखी की गयी ।
जिसके कारण शिक्षा विभाग पिछले कई वर्षों से निजी स्कूलों की शिकायत व आरटीई के पालन को लेकर पालकों और जनता द्वारा समस्याओं की शिकायत के बाद भी कोई निवारण नहीं किया जाता है ।
आगामी लोकसभा चुनाव में इन्हें नहीं हटने से चुनाव भी प्रभावित होने की आशंका है वह छत्तीसगढ़ राज्य मुख्य निर्वाचन अधिकारी द्वारा दिए गए आदेश में भी लोकसभा 2024 के पूर्व 3 साल से अधिक समय तक पदस्थ अधिकारी व कर्मचारियों को स्थानांतरित किया जाना है।
इसलिए छग राज्य मुख्य निर्वाचन अधिकारी व कलेक्टर दुर्ग से मांग की गई कि दुर्ग जिले के शिक्षा विभाग सहित अन्य विभागों में पदस्थ अधिकारी / कर्मचारियों को स्थानांतरित किया जाए वह वर्षों से संलग्न कर्मचारियों को उनके मूल पद स्थापना कार्यालय में वापस भेजा जाए ।