November 23, 2024

विजय बघेल को दुर्ग लोकसभा से पुनः भारतीय जनता पार्टी का प्रत्याशी बनाए जाने पर दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर ने दी बधाई

0
Bhilai Durg Times


इस बार और अधिक ऐतिहासिक मतों से जीत होगी —- ललित चंद्राकर
भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के द्वारा छत्तीसगढ़ लोकसभा प्रत्याशियों की घोषणा की है दुर्ग लोकसभा से सांसद विजय बघेल को पुनः प्रत्याशी बनाए जाने पर दुर्ग ग्रामीण विधानसभा के विधायक ललित चंद्राकर ने सेक्टर 5 में स्थित सांसद आवास में जाकर उन्हें बधाई देते हुए अग्रिम एवं ऐतिहासिक जीत की शुभकामनाएं दी है और भरोसा दिलाते हुए कहा कि दुर्ग ग्रामीण क्षेत्र से ऐतिहासिक बढत भारतीय जनता पार्टी को प्राप्त होंगे इस अवसर पर दुर्ग ग्रामीण विधानसभा के विधायक ललित चंद्राकर ने कहा कि विश्व के सर्वमान्य नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार के द्वारा देश में विकास की अविरल गंगा बहाई है देश का हर क्षेत्र चाहे वह शिक्षा, स्वास्थ्य, रक्षा ,कृषि, अंतरिक्ष अनुसंधान हम स्वयं आत्मनिर्भर बने हैं महिलाएं के सशक्तिकरण को लेकर कई योजनाओं के माध्यम से उन्हें सक्षम बनाया गया है यहां तक की मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्री राम भव्य मंदिर एवं मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा 500 वर्षों की इंतजार के बाद हमें देखने का सौभाग्य प्राप्त हुआ और यह सब संभव हो पाया है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के दृढ़ इच्छा से संभव हो पाया है चंद्राकर ने कहा कि मोदी जी की दृढ़ इच्छा शक्ति और उनके नेतृत्व वाली सरकार के द्वारा देश में आज मोदी की गारंटी चल रही है विगत दिनों संपन्न हुए छत्तीसगढ़ के विधानसभा चुनाव में ऐतिहासिक जीत प्राप्त हुई थी देश एवं प्रदेश के आम जन-मानस सहित सभी ने मोदी जी पर अपना भरोसा देता है विगत लोकसभा चुनाव में दुर्ग लोकसभा क्षेत्र से सांसद विजय बघेल जी ने एक ऐतिहासिक जीत प्राप्त की थी इस बार और अधिक भारी मतों से हमें जीत प्राप्त होगी मैं संपूर्ण दुर्ग ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं से उन्हें भरोसा दिलाता हूं हम और अधिक मतों से दूर्ग ग्रामीण क्षेत्र में बढ़त बनाएंगे मैं शीर्ष नेतृत्व हृदय से धन्यवाद देता हूं एवं सांसद विजय बघेल जी को पुनः हार्दिक बधाई एवं ऐतिहासिक जीत की अग्रिम शुभकामनाएं देता हूं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× How can I help you?