November 23, 2024

दुर्ग जिले में पल्स पोलियो अभियान के प्रथम दिवस में आशातित उपलब्धि

0
Bhilai Durg Times
  • लगभग 81 प्रतिशत 0 से 5 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों को पोलियो ड्राप पिलाया गया

जिला कार्यक्रम अधिकारी ने विकासखण्ड पाटन, जिला कार्यक्रम प्रबंधक एनएचएम पदमाकर शिंदे नगर निगम भिलाई एवं चरोदा क्षेत्र एवं अन्य सहयोगी संस्थाओं द्वारा भ्रमण कर मॉनिटरिंग की। विकासखंड क्षेत्रों में खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ. देवेन्द्र बेलचंदन निकुम्, डॉ. आशीष शर्मा पाटन एवं डॉ. डी.पी. ठाकुर धमधा में भ्रमण कर मानिटरिंग की।
जिला टीकाकरण अधिकारी ने बताया कि अभियान के द्वितीय व तृतीय दिवस 04 व 05 मार्च 2024 को टीकाकरण दलों जिनमें स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी, आंगनबाडी कार्यकर्ता, मितानिन, कोटवार आदि द्वारा जिले के कुल 3.31 लाख घरों का भ्रमण कर अभियान के प्रथम दिवस को निर्धारित बुथ में न आने वाले छुटे हुए बच्चों को पोलियो ड्राप पिलाया जायेगा। सिविल सर्जन डॉ. ऐ. के. साहू द्वारा बताया गया कि जिला अस्पताल दुर्ग में 3 मार्च को जन्म लिए 22 नवजात शिशुमों को पोलियो ड्राप पिलाया गया तथा सेक्टर 9 बी. एस.पी. अस्पताल, निजि नर्सिंग होम में नवजात बच्चों को पोलियो ड्राप पिलाया गया। इसके अलावा शहरी क्षेत्र दुर्ग व भिलाई के रेल्वे स्टेशन, बस स्टैण्ड, टेम्पो स्टैण्ड में ट्रांजिट टीम व ओवर ब्रिज के आसपास के झुग्गी झोपड़ी में मोबाईल टीम विशेष रूप से भ्रमण की। ग्रामीण क्षेत्रों के मेलें एवं मड़ई स्थलों, ईट मट्टी व फैक्ट्री क्षेत्र के आसपास, बाडी, नदी के किनारे की बसाहट में टीकाकरण दल द्वारा भ्रमण कर पोलियो खुराक पिलाई गई तथा 04 एवं 05 मार्च को भी इन क्षेत्रों में पिलाई जायेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× How can I help you?