November 22, 2024

चाकू मारकर प्राणघातक हमला करने वाले आरोपी को खुर्सीपार पुलिस व एसीसीयू टीम ने किया गिरफ्तार।

0
Bhilai Durg Times

संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थीया ज्योति देवार निवासी मछली मार्केट खुर्सीपार का रिपोर्ट दर्ज करायी कि दिनांक 21.07.2024 को करीबन 05.30 बजे शाम को प्रार्थीया का भतीजा उदय देवार बताकर गया कि बाबा बालकनाथ मंदिर की ओर घुमने जा रहा है। तब बालकनाथ मंदिर के पास उदय देवार का अमित यादव उर्फ पिन्टू के साथ किसी बात को लेकर वाद विवाद हो गया जिसपर पिन्टू ने अपने पास रखे धारदार वस्तु से हत्या करने की नियत से प्रार्थीया के भतीजा उदय देवार के पेट मे मार दिया जिससे काफी खुन निकल कर अतडी बाहर निकल गया था, कि उदय देवार को उसका दोस्त आईएमआई अस्पताल खुर्सीपार मे ले गया है जिसे जिला अस्पताल दुर्ग रिफर करने पर कार्यपालिक मजिस्ट्रेट के समक्ष मण्णासन कथन दर्ज किया गया कि सूचना श्री वरिष्ठ अधिकारियो को दी गई जिसपर श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय दुर्ग श्री जितेन्द्र शुक्ला के निर्देशन पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय (शहर) श्री सुखनंदन राठौर, नगर पुलिस अधीक्षक महोदय छावनी श्री हरिश पाटिल, के मार्गदर्शन पर एसीसीयु प्रभारी श्री तापेश नेताम, थाना प्रभारी खुर्सीपार वंदिता पनिकर के नेतृत्व मे तत्काल अपराध दर्ज कर विवेचना मे लिया गया विवेचना के दौरान प्रकरण के आरोपी अमित यादव उर्फ पिन्टू का पता तलाश हेतु उसके सकुनत पर जाकर दबिश दिये जो घटना कारित कर घर से फरार था,

आरोपी अमित यादव उर्फ पीन्टू का पता तलाश हेतु थाना खुर्सीपार पेट्रोलिंग पार्टी व एसीसीयू टीम जोन 01 पीपल झाड के पास घेराबंदी कर पकडकर थाना लाये जिसे पूछताछ करने पर अपना जुर्म स्वीकार किया आरोपी अमित यादव उर्फ पिन्टू पिता स्व. मुरली यादव उम्र 39 वर्ष साकिन बाबा बालकनाथ मंदिर के सामने ख् ु ार्सीपार का मेमोरण्डम कथनानुसार घटना मे प्रयुक्त धारदार बटनदार चाकू किमती 250 रूपये को बालकनाथ मंदिर गार्डन बाउण्ड्रीवाल के दिवाल से निकाल कर पेश करने पर गवाहो के समक्ष जप्त किया गया। आरोपी का ज्यूडिसियल रिमाण्ड तैयार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया है।
उक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी खुर्सीपार वंदिता पनिकर, के नेतृत्व मे उप निरीक्षक युवराज साहू, आरक्षक पंकज सिंह, हर्ष देवांगन ,तेजप्रकाश एवं एसीसीयु प्रभारी श्री तापेश नेताम, प्रधान आरक्षक भावेश पटले, आरक्षक राकेश अन्ना, गुनीत निर्मलकर,
रिन्कू सोनी की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× How can I help you?