April 5, 2025

महापौर ने संभाग लोक निर्माण विभाग के ईई को पुलगाँव नाला पुलिया के तत्काल मरम्मत करने सौपा ज्ञापन:

0
Bhilai Durg Times

दुर्ग | नगर पालिक निगम महापौर धीरज बाकलीवाल ने आज एम.आई.सी. प्रभारी अब्दुल गनी,भोला महोंबिया,पार्षद भास्कर कुंडले,प्रकाश जोशी,पलाश जैन की मौजूदगी में दुर्ग संभाग लोक निर्माण विभाग के इंजीनियर अशोक श्रीवास से मुलाकात कर पुलगाँव नाला पुलिया के तत्काल मरम्मत करने ज्ञापन सौपा गया।इसके पूर्व महापौर धीरज बाकलीवाल ने कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी से फोन पर बात कर पुलगाँव नाला पुलिया को तत्काल मरम्मत करने हेतु चर्चा किया गया था।

महापौर द्वारा पुलगांव पुल पर सुरक्षा प्रदान करने विगत दिवस पुलगांव पुल पर एक तरफ दोनो सिरे को बंद कर कांक्रीट से गड्ढे भर दिये गये थे. जिसे रात को अज्ञात लोगो द्वारा दोनो सिरे के बेरिंगेट निकालकर यातायात के लिए खोल दिया गया, जिसके कारण की गई कांक्रीट की परत निकल गई और पुनः गड्ढे निर्मित हो गये, जिसे आज मौसम खुलते ही पुनः भरने का प्रयास किया जायेगा।

उन्होंने कहा कि रात्री में फोर्स लगाकर कम से कम सात दिन यातायात बंद रखना पड़ेगा जिससे कांक्रीट सेट हो जाये अन्यथा बार-बार इस कार्य को कराना विभाग के लिए संभव नहीं होगा।लोगो की सुरक्षा ध्यान में रखते हुए संभाग लोक निर्माण विभाग के इंजीनियर अशोक श्रीवास द्वारा तुरंत पुलिस अधीक्षक जितेंद्र शुक्ला को पत्र के माध्यम से रात्री में फोर्स लगाकर कम से कम सात दिन यातायात बंद रखने के लिए पत्र लिखा।लोक निर्माण विभाग ईई को संधारण कार्य कराने की बात कही।सड़क एवं पुल के ऊपर गड्ढों को कांक्रीट – मटेरियल डालकर समतल किये जाने को कहा।जन संपर्क विभाग/राजू बक्शी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× How can I help you?