Thana जामुल क्षेत्रांतर्गत आरोपी द्वारा पशु (मवेशी) 05 नग भैंस को अवैध रूप से परिवहन कर कत्ल खाना ले जाते हुए पकड़ने में जामुल पुलिस को मिली सफलता –
दिनाक 17.09.2024 को जामुल पुलिस को मुखबीर से सूचना मिला था कि वाहन DI-CG07CN2670 में मवेशी भरकर कत्ल खाना ले जाने हेतु गोकुल नगर रोड कुरूद बस्ती की ओर से आ रहा है सूचना मिलने पर वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना से अवगत कराया गया । जिस पर त्वरित कार्यवाही करने पुलिस अधीक्षक के आदेश पर घटना को गंभीरता से लेते हुए पशु परिवहन करने वाले आरोपियों को जल्द से जल्द पकड़ने व उसके ऊपर कार्यवाही करने का निर्देश दिया गया था इसी तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुखनंदन राठौर (शहर), नगर पुलिस अधीक्षक छावनी हरीश पाटिल के मार्ग दर्शन में जामुल थाना प्रभारी निरीक्षक कपिल देव पाण्डेय, सहा उप निरीक्षक केसेन्द्र सिंह चौहान एवं जामुल पेट्रोलिंग की संयुक्त टीम गठित कर पशु परिवहन करने वाले आरोपी को पकड़ने टीम रवाना किया गया था जो जामुल पुलिस पार्टी मौके पर पहुंचकर कुरूद बस्ती गोकुल नगर रोड मुन्ना कुरैशी खटाल के सामने घेराबंदी कर उक्त मुखबीर द्वारा बताये वाहन को पकड़े, वाहन DI में 05 नग भैंस बिना चारा पानी के ठूस-ठूस कर क्रुरता पूर्वक भरे हुए मिले, चालक से पूछताछ करने पर अपना नाम मोहम्मद इंतिजार पिता मोह. अय्युब उम्र 33 साल साकिन बना थाना आदर्श मंडी जिला मुजफ्फर नगर (उ.प्र.) वर्तमान निवास इसरार डेयरी गोकुल नगर कुरूद थाना जामुल जिला दुर्ग का होना तथा उक्त भैंस को वाहन से कत्ल खाना लेकर जा रहा हूं तथा रास्ते में और मावेशी खरीद कर कत्ल खाना ले जाना है, जिसके लिए 25,000 रूपये रखा हूं बताया, जिसे गवाहों के समक्ष 05 नग भैंस कीमती करीबन 4,00,000 रू. एवं एक वाहन DI-CG07CN2670 कीमती करीबन 10,00,000 रू. तथा नगदी रकम 25,000 रूपये कुल जुमला 14,25,000 रूपये को वजह सबूत में जप्त कर आरोपी चालक के द्वारा उक्त पशु को क्रुरता पूर्वक परिवहन कर वध करने कत्ल खाना ले जाने का अपराध घटित करना पाये जाने पर आरोपी मोहम्मद इंतिजार को दिनांक 17.09.2024 के 13.30 बजे गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर न्यायालय पेश किया गया । जो जिला जेल दुर्ग में निरूद्ध है ।
उपरोक्त कार्यवाही में जामुल थाना के सउनि केसेन्द्र सिंह चौहान, आर. 1702 अरविंद यादव आर. 1314 रत्नेश शुक्ला, आर. 792 चंद्रभान यादव, तथा आर. 1611 सुनील ठाकुर की भूमिका सराहनीय रही।नाम आरोपी/पता :- 01. मोहम्मद इंतिजार पिता मोह. अय्युब उम्र 33 साल साकिन बना थाना आदर्श मंडी जिला मुजफ्फर नगर (उ.प्र.) वर्तमान निवास इसरार डेयरी गोकुल नगर कुरूद थाना जामुल जिला दुर्ग