April 5, 2025

दुर्ग जिला कांग्रेस की छत्तीसगढ़ में बढ़ते अपराध और बिगड़ती कानून व्यवस्था के विरोध मेंकल छत्तीसगढ़ बंद की तैयारी के लिए बैठक सम्पन्न ।

0
Bhilai Durg Times

कवर्धा जिले के बोडला विकासखण्ड अतर्गत रेगाखार थाना क्षेत्र के ग्राम लोहारीडीह में विगत दिनों हुयी हत्त्या, आगजनी एवं पुलिस की बेरहम पीटाई से लगातार हुयी तीन मौल से पूरे प्रदेश में तनाव की स्थिति निर्मित हो गयी है। राज्य में बिगड़ती कानून-व्यवस्था के विरोध में बंद की तैयारी की बैठक जिला कांग्रेस दुर्ग द्वारा की गई ।,
जिसमे पूर्व विधायक अरुण वोरा ने कहा कि महिलाएं असुरक्षित महसूस कर रही है. लगातार लूट हत्त्या, बलात्कार की घटनाएं दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है, जिसे रोकने में राज्य की भाजपा सरकार पूरी तरह विफल है।

छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के राज्य में कानून-व्यवस्थाको सुदृढ किये जाने, बढ़ते अपराध पर अंकुश लगाये जाने तथा कवर्धा में पुलिस प्रताड़ना से हुयी मौल के दोषियों पर कार्यवाही कर न्याय की मांग को लेकर 21 सितम्बर 2024 को प्रातः 9 से अपरान्ह 3 बजे तक एक दिवसीय छत्तीसगढ़ बंद का आव्हान किया है।
जिला कांग्रेस कमेटी दुर्ग शहर द्वारा 21 सितंबर को दुर्ग बंद का आह्वान किया गया है जिसमे सभी व्यापारियों , व्यवसायियों से सुबह 9 बजे 3 बजे तक बंद को समर्थन देते हुवे अपने प्रतिष्ठान को बंद करने की अपील की गई है।

आज की बैठक में पूर्व विधायक अरुण वोरा, पूर्व महापौर आर.एन. वर्मा,, ब्लाक अध्यक्ष अजय मिश्रा,राजकुमार पाली,महिप सिंह भुपाल,परमजीत सिंह भुई, प्रवक्ता नासिर खोखर,,अयुब खान,मीना पॉल,त्रिशरण डोंगरे,बंटी नवरंग,संदीप वोरा,पप्पु श्रीगस्तव,आनंद कपुर ताम्रकार,सरोव सोनी,चिराग शर्मा,रूपेश शर्मा,राज पटले,शंकर लाल ताम्रकार,अश्वनी नांगडे,कल्याण सिंह ठाकुर,विमल यादव,वाहिद कुरेशी,भुपेटू सेन,विनिरा साह,रतनदीप कसार,देवेटू मारकंडे,सतीश रजक,राजकुमार नारायणी,सत्यवती वर्मा, शास्वत पाण्डेय,यीशु यादव,देव सिन्हा,बृजमोहन तिवारी,पृथी चंद्राकर उपस्थित रहे ।

नासिर खोखर
प्रवक्ता
जिला कांग्रेस दुर्ग

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× How can I help you?