छत्तीसगढ़ी फ़िल्म प्रमोटर विकास यादव जी को पुष्प गुच्छ देकर और गमछा पहना कर छत्तीसगढ़ी फ़िल्म चंदा मामा के निर्माता श्री मोहित साहू जी ने सम्मान किया, इंडोर स्टेडियम रायपुर मे

छत्तीसगढ़ी फ़िल्म चंदा मामा के प्रमोशन पर डांस कॉम्पीटिशन रखा गया था वहा छत्तीसगढ़ी फ़िल्म प्रमोटर विकास यादव जी को पुष्प गुच्छ देकर और गमछा पहना कर छत्तीसगढ़ी फ़िल्म चंदा मामा के निर्माता श्री मोहित साहू जी ने सम्मान किया, उस कार्यक्रम मे उस फ़िल्म के निर्देशक श्री अभिषेक सिंह जी, अभिनेता दिलेश साहू जी, अनिरुद्ध ताम्रकार जी, अभिनेत्री दिया वर्मा, अनिकृति चौहान, जीतू दुलारवा, मनोज दीप, बाबा बघेल, संदीप त्रिपाठी और भी फ़िल्म के लोग उपस्थित थे