February 23, 2025

साई महोत्सव 12 से, धार्मिक कार्यक्रमों के अलावा सांस्कृतिक प्रस्तुतियों की बिखरेगी छठां

0
Bhilai Durg Times

दुर्ग। सिविललाईन कसारीडीह स्थित प्रसिद्ध श्री साई बाबा मंदिर में 12, 13 व 14 दिसम्बर को वार्षिक महोत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा। 48 वें वार्षिक महोत्सव में रंगारंग छत्तीसगढ़ी सांस्कृतिक कार्यक्रम व भजनों की प्रस्तुति के अलावा विविध प्रतियोगिताएं आकर्षण का केन्द्र रहेगी। छत्तीसगढ़ी सांस्कृतिक कार्यक्रम में लोक कलाकार पुराणिक साहू दुर्ग द्वारा निर्देशित लहरगंगा और सुनील बंछोड़ राजनांदगांव की प्रस्तुति श्रद्धालुओं का भरपूर मनोरंजन करेंगे,वहीं विभिन्न संस्थाओं द्वारा भजनों की प्रस्तुति दी जाएगी। महोत्सव के अंतिम दिन 14 दिसम्बर को आम भंडारा (महाप्रसादी) का आयोजन किया गया है। जिसमें महाप्रसाद ग्रहण करने करीब 20 से 25 हजार की संख्या में साई भक्त जुटते है। जिसके मददेनजर समिति द्वारा सभी आवश्यक तैयारियां पूर्ण कर ली गई है

सांई भजन मंडली द्वारा भजनों की प्रस्तुति, दोपहर 2 बजे मेहंदी एवं ड्राइंग प्रतियोगिता , शाम 6.30 बजे सामूहिक आरती एवं प्रसाद वितरण किया जाएगा। रात्रि 8 बजे छत्तीसगढ़ी गीत-संगीत का रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किया गया है। जिसमें लोक कलाकार पुराणिक साहू दुर्ग द्वारा निर्देशित लहरगंगा के कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे। महोत्सव के दूसरे दिन 13 दिसम्बर, शुक्रवार को सुबह 7.30 बजे सामूहिक आरती एवं प्रसाद वितरण, 9 बजे सत्यनारायण की पूजा, दोपहर 12 बजे सामूहिक आरती एवं प्रसाद वितरण, दोपहर 1 बजे श्री साई भजन मंडली एवं श्री सांई सत्संग महिला मानस मंडली कसारीडीह द्वारा सांई भजनों की प्रस्तुति, दोपहर 2 बजे रंगोली एवं पूजा की थाली सजाओ प्रतियोगिता का आयोजन, शाम 6.30 बजे सामूहिक आरती एवं प्रसाद का वितरण किया जाएगा। रात्रि 8 बजे लोक कलाकार सुनील बंछोड़ राजनंदगांव छत्तीसगढ़ी सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति देंगे।महोत्सव के तीसरे और अंतिम दिन 14 दिसम्बर, शनिवार को सुबह पूजा अर्चना के बाद दोपहर 1 बजे से आम भंडारा (महाप्रसादी) का आयोजन किया गया है। शाम 6.30 बजे श्री सांई बाबा जी की आरती उपरांत भव्य शोभायात्रा (पालकी) निकाली जाएगी। यह शोभायात्रा सिविल लाईन, पद्मनाभपुर, मुक्तनगर, कन्हैयापुरी चौक, आजाद चौक, कसारीडीह होते हुए अंत में वापस मंदिर पहुंचेगी। रात्रि में शेज आरती के बाद वार्षिक महोत्सव का समापन होगा। उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ी सांस्कृतिक कार्यक्रम साई मंदिर के पास स्थित साक्षरता भवन के पीछे सिविललाईन मैदान में आयोजित किए गए हैं । महाप्रसादी (भंडारा) वितरण, प्रतियोगिताएं व शेष कार्यक्रम सांई मंदिर परिसर के सामने होगी।महोत्सव के तैयारी में सार्वजनिक श्री सांई महोत्सव समिति के अध्यक्ष श्रीकांत समर्थ, सचिव धनेेन्द्र सिंह चंदेल, उपाध्यक्ष धीरेन्द्र शर्मा, शिवाकांत तिवारी, सह सचिव संतोष यदु, कोषाध्यक्ष सुजीत गुप्ता, प्रचार सचिव सुरेश साहू, अजय सुरपाम, कार्यकारिणी सदस्य अरविन्द वोरा, कौशल किशोर सिंह, डॉ. सुधीर हिशीकर, संजय लाखे, सत्येन्द्र सिंह राजपूत, विनय चंद्राकर, संतोष खिरोड़कर, गणेश निर्मलकर, नरेन्द्र राठी, राकेश सेन, सुनील श्रीवास्तव, मुरलीधर राऊत, प्रकाश शिवणकर , श्रीधर भजने, नितिन शेंडे, अरविन्द लोखंडे, प्रशांत राऊत के अलावा अन्य सदस्य जुटे हुए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× How can I help you?