February 24, 2025

दुर्ग नगर निगम मे है बदलाव की ब्यार*आ रही है फिर से भाजपा की सरकार – अल्का बाघमार*

0
Bhilai Durg Times

भारतीय जनता पार्टी के दुर्ग नगर निगम महापौर प्रत्याशी अलका बाघमार का चुनावी जनसंपर्क एवं दौरा कार्यक्रम अनवरत जारी है इसी कड़ी में जनसंपर्क एवं दौरा कार्यक्रम वार्ड नंबर 50 बोरसी पूर्व से प्रारंभ हुई तत्पश्चात वार्ड नंबर 49 बोरसी पश्चिमी, वार्ड नंबर 51 बोरसी उत्तर, वार्ड नंबर बोरसी दक्षिण, वार्ड नंबर 53 पोटिया कला उत्तर ,वार्ड नंबर 54 पोटिया कला दक्षिण में पहुंचकर संपन्न हुई | जनसंपर्क कार्यक्रम में वरिष्ठ जनों एवं आमजन मानस में अपने महापौर प्रत्याशी अलका बाघमार का विजय तिलक लगाकर उन्हें जीत की शुभकामनाएं दी और उनका मुंह मीठा कराया | जनसंपर्क के दौरान भारतीय जनता पार्टी के वार्डों के प्रत्याशी प्रीति चंद्रभान चंद्राकर, त्रिवेणी साहू ,साजन जोसेफ,गुलशन गायत्री साहू, विनायक नातु, हिरोंदी चंदनिया ,दौरा प्रभारी संतोष सोनी उपस्थित रहे| इस अवसर पर दुर्ग नगर निगम महापौर भाजपा प्रत्याशी अल्का बाघमार ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने सदैव सभी वर्गों के हितों को ध्यान में रखा है और इस बार भारतीय जनता पार्टी ने अपने अटल विश्वास पत्र जो जारी किया है उसकी जो घोषणाएं हैं

उसे कहीं ना कहीं आमजन मानस का जीवन स्तर में भी बदलाव आएगा महिलाओं के लेकर विश्वास तौर में बाजार क्षेत्र में महिलाओं के लिए पिंक टॉयलेट की सुविधाओं का विस्तार करेंगे ताकि उन्हें साफ सुरक्षित और सुविधाजनक शौचालय मिल सके, महिलाओं के नाम पर दर्ज संपत्तियों पर प्रॉपर्टी कर में 25% की विशेष छूट प्रदान करेंगे प्रत्येक माह में 7 तारीख से पहले संपत्ति कर का भुगतान करने वालों को 10% की विशेष छूट प्रदान करेंगे | भाजपा प्रत्याशी श्रीमती बाघमार करने आगे कहा कि छात्रों को उनकी पढ़ाई को लेकर किसी प्रकार की दिक्कत ना हो विद्यालयों और महाविद्यालयों में मुफ्त वाई-फाई की सुविधा सुनिश्चित की जाएगी और वहीं पूर्व में कांग्रेस का कुशासन का दौर ऐसा था कि नगर निगम में ट्रैफिक कंजेशन का कोई हल नहीं निकाला और शहरी विकास के नाम पर सिर्फ हवाई बातें हुई पूर्व की कांग्रेस सरकार ने प्रॉपर्टी टैक्स में 50% कमी का वादा किया था लेकिन यह वादा कभी भी पूरा नहीं हुआ कुल मिलाकर अगर हम बात करें तो बस दुर्ग में बदलाव की ब्यार बह चुकी है जनता ने मन पूरी तरह बना लिया है कि भारतीय जनता पार्टी को वापस हमें लाना है मैं आप सभी से अपील करती हूं कि मुझे और वार्डों के भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशियों को अपना बहुमूल्य वोट प्रदान कर हमें विजयश्री दिलाएं |आयोजित जनसंपर्क कार्यक्रम में बानी सोनी, गायत्री वर्मा, रीता मेश्राम, रितेश शर्मा ,विद्या नामदेव, कुंदन साहू, जितेंद्र सिंह राजपूत, दीपक सिंह ,उमेश गिरी गोस्वामी, महेंद्र यादव, ईश्वर देवांगन, हेमंत गोयल, नितेश जैन ,जितेंद्र साहू, दुर्गा यादव, निर्माता बन छोर, महेश शर्मा ,राहुल सोनकर, प्रेम जैन ,राजकुमार साहू, अनिल साहू उपस्थित रहे | राजा महोबिया जिला मीडिया प्रभारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× How can I help you?