February 24, 2025

*मेरे वार्ड के सभी आदरणीय मतदाता गण बुजुर्गों , भाइयों और बहनों, मै अजित वैध (पूर्व पार्षद ) आपके विश्वास और* *आपके आपने पन के कारण मुझे वो शक्ति वो ताकत मिली की मै पुनः आपकी सेवा में वार्ड नं.12 से पार्षद प्रत्याशी के रूप में*

0
Bhilai Durg Times

😇 *सादर अपील*😇 🙏🏼🙏🏼🙏🏼 *उपस्थित हुआ हु आप लोगों की सेवा के लिए अवसर मिला है! संविधान की शपथ लेकर मैने अपने कार्यकाल को पूरी ईमानदारी और कर्मठता और जिम्मेदारी से निभाया चाहे वो कोरोना काल में हो जिसमें राशन से लेकर दवाइयों और हर जरूरी जीवन दाई चीजों को एक परिवार के बेटे की तरह मैने पूर्ति की है* *साथ अपने वार्ड में शिक्षा , स्वास्थ्य , सुरक्षा (CC TV) एवं सफाई , नल जल , रोड ,नाली समूह रोजगार अन्य बहुत से जन हितैषी कार्य किए* *आप सभी लोगों से मेरा परिवार है ऐसा मुझे पिछले 5 वर्षों में एहसास हो गया क्योंकि हर छोटी बड़ी समस्याओं में आपको मैने अपने साथ पाया और जरूरत पड़ने आप लोगो ने ही मेरा मार्गदर्शन किया जिसकी बदौलत आज मैं आपकी आवाज बन कर आपके लिए विकास कार्य कर पा रहा हु* *और तो और मैं पिछले 15 वर्षों से हर समाज के हर वर्ग के लिए कार्य कर रहा हूं , सभी की भावनाओं के अनुरूप धार्मिक उत्सवों में सहयोग एवं महापुरुषों महामानवों का सम्मान एवं Sc / ST के जाति प्रमाण पत्र से लेकर अन्य मुद्दों को लेकर लगातार निगम व सड़कों पर समाज के साथ कंधे से कंधा मिलाकर संघर्ष करते आ रहा हूं , मेरे साथ वार्ड में मेरे साथी वार्डवासियों जिन्होंने हर कदम पर मेरे शुभचिंतकों ने साथ दिया आप सभी के प्रति हृदय के गहराइयों से आभार व्यक्त करता हूं!* *आप सभी लोकतंत्र के संरक्षक निष्ठावान मतदाताओं से मै विनती करता हूं अपील करता हु , पिछले चुनाव में मुझे सेवा का मौका दिया ,उसी प्रकार इस बार भी आप अपने सेवक को स्नेह, सहयोग और आशीर्वाद प्रदान करें!* *और सिलाई मशीन छाप पर मत देकर भारी मतों से सफल बनाए ताकि मै सबके के लिए कार्य कर सकू क्योंकि आपने मेरे कार्य को देखा है जाना है परखा है पिछले कार्यकाल में इस कार्यकाल में वार्ड के युवाओं एवं महिलाओं के रोजगार एवं उत्थान के लिए कार्य योजना बनाकर कार्य करने के लिए प्रतिबद्ध हु* *मै इस बार भी आपके हक़ की आवाज बन कर और बेहतर और उत्साह से आपके साथ अपने वार्ड को दुर्ग व छ. ग. राज्य मॉडल वार्ड बनाने की ओर अग्रसर रहूंगा* *पुनः आप सभी से विनती है अनुरोध है आपके वार्ड के बेटे की भाई की सेवक की अपील है कि सभी एकमत होकर मुझे अपना कीमती व बहुमूल्य मत प्रदान कर सेवा का मौका दे* *धन्यवाद,* 🙏🏼*आपका अपना* *अजीत वैध (पेंटर)* 👉🏼 *सिलाई मशीन*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× How can I help you?