April 4, 2025

आयुक्त सुमित अग्रवाल कर रहे हैं दुर्ग नगर निगम की शहरी सरकार को बदनाम या फिर सरकार की नजर में है सिर्फ पांच अखबार…

0
Bhilai Durg Times

आयुक्त सुमित अग्रवाल कर रहे हैं दुर्ग नगर निगम की शहरी सरकार को बदनाम या फिर सरकार की नजर में है सिर्फ पांच अखबार… नगर पालिका निगम दुर्ग में हाल ही में हुए निकाय चुनाव के बाद 1 मार्च 2025 को अलका वाघमार की शहरी सरकार ने शपथ ग्रहण कर कार्यभार संभाल लिया शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन नगर पालिका निगम दुर्ग द्वारा किया गया और सभी मीडिया कर्मी को इस आयोजन के कवरेज लिए आमंत्रित किया गया परंतु नगर पालिका निगम दुर्ग की तरफ से शपथ ग्रहण समारोह के विज्ञापन के लिए आयुक्त सुमित अग्रवाल द्वारा सिर्फ पांच-छह अखबारों का चयन किया गया .

आयुक्त नगर पालिक निगम दुर्ग सुमित अग्रवाल अपने पदभार ग्रहण करने के बाद से ही दुर्ग शहर के पत्रकारों के खिलाफ नजर आ रहे हैं आते ही जनसंपर्क विभाग को निगम परिसर से दूर कर दिया गया ताकि निगम में हो रहे भ्रष्टाचार की मीडिया जगत को हवा भी ना लग पाए वहीं अधिकारियों द्वारा किसी बात का उत्तर ना दिया जाकर आयुक्त सुमित अग्रवाल से मिलने की बात कही जाती है किंतु आयुक्त सुमित अग्रवाल हर बार हर बात को जानकारी लेकर बताता हूं कहकर बात को टालते नजर आते हैं .

छोटी-छोटी तथ्यात्मक बातों पर भी टालम टोल की नीति अपनाने वाले आयुक्त सुमित अग्रवाल ज्यादा सवाल पूछने पर परोक्ष/अपरोक्ष रूप से पत्रकारों के साथ भेदभाव की नीति अपनाते हैं अब जब दुर्ग शहर में शहरी सरकार ने शपथ ग्रहण समारोह के दौरान शपथ लिया तो इस बात की चर्चा और प्रचार प्रसार के लिए दुर्ग निगम आयुक्त द्वारा शहर के पांच-छह अखबारों को ही विज्ञापन जारी किया गया और आयुक्त अग्रवाल मीडिया जगत को आमंत्रित कर अपनी उपलब्धि का बखान करने के लिए बड़ी-बड़ी प्रेस विज्ञप्ति जारी कर यह अपेक्षा करते हैं

कि पत्रकार जगत उनके साथ दे .दुर्ग शहर के मीडिया कर्मी सभी तथ्यों को भूलकर अपने कार्यों का बिना भेदभाव के निर्वहन करते हैं परंतु वही दुर्ग नगर निगम के शपथ ग्रहण समारोह में आयुक्त सुमित अग्रवाल द्वारा सिर्फ 5 – 6 अखबारों को विज्ञापन देकर कहीं ना कहीं शहरी सरकार और नव नियुक्त महापौर वाघमार के खिलाफ एक माहौल बनाना शुरू कर दिया गया . आयुक्त सुमित अग्रवाल प्रशासनिक अधिकारी हैं साल 6 महीने में उनकी प्रशासनिक फेर बदल हो जाएगी परंतु वह शहरी सरकार के विरुद्ध मीडिया कर्मियों के मन में असंतोष जाहिर करने का एक बीज बो चुके हैं अब देखना यह है कि आने वाले समय में शहरी सरकार और शहर की प्रथम नागरिक महापौर श्रीमती अलका वाघमार सभी को सामान भावनाओं के साथ देखती है या फिर मीडिया कर्मियों में भेदभाव और ऊँच नीच की दूरी को कायम रखते हुए कार्य करती है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× How can I help you?