*प्रजा सेवा समिति ने जरूरतमंद परिवार की बेटी की शादी में किया सहयोग राशन सामान दिए*

सामाजिक संस्था प्रजा सेवा समिति ने जरूरतमंद परिवार की बेटी की शादी में मदद की है। परिवार की आर्थिक स्थिति को देखते हुए यह पहल की गई। जवाहर नगर बाम्बे आवास निवासी युवती का विवाह 3 मार्च को हुआ। समिति के सक्रिय सदस्य जे. डी. खान और दीपक कुमार की पहल से समिति के सदस्य एवं दान दाताओं की मदद से डबल बेड दीवान पलंग,ड्रेसिंग टेबल, चावल,आटा, शक्कर,तेल, आईस मटर, दाल, पनीर, दही सहित राशन सामग्री प्रदान की। इस दौरान संस्था के अध्यक्ष श्रीनिवास, सदस्य गण विश्वनाथ, राम अवतार यादव, कोवी राजू, एन. श्रीनिवास्लु, आदित्य कुमार, रमा प्रसाद आदि सदस्य उपस्थित रहे।।