April 4, 2025

-निगम परिसर के -निगम परिसर के भीतर शाम 6 बजे के बाद शराब पीते पकड़े जाने पर निलंबित नही सीधे जाएगी नौकरी-महापौर श्रीमती अलका बाघमार: शाम 6 बजे के बाद शराब पीते पकड़े जाने पर निलंबित नही सीधे जाएगी नौकरी-महापौर श्रीमती अलका बाघमार:

0
Bhilai Durg Times

-महापौर द्वारा निगम परिसर का शाम 6 बजे के बाद कभी भी कर सकती है औचक निरीक्षण:

दुर्ग/ 5 मार्च! नगर पालिक निगम मोतीलाल वोरा सभागार में महापौर श्रीमती अलका बाघमार की अध्यक्षता में सोमवार शाम पार्षदो एवं नगर निगम के अधिकारी/ कर्मचारियों की बैठक के दौरान जहाँ-जहाँ पाइप लाइन लीकेज जैसी समस्यों को तत्काल सुधार करने के निर्देश दिये।स्वच्छता को लेकर पूरे 60 वार्डो में बेहतर साफ सफाई होनी चाहिए।सफाई व्यवस्था में लापरवाही कोताही बर्दाश्त नही होगी।महापौर श्रीमती अलका बाघमार ने कहा नागरिको के द्वारा निगम में अपने कामो को लेकर आने पर उन्हें सही मार्गदर्शन करें एवं इधर उधर न भटकाए, नागरिको का सहयोग व उनसे सौहाद्र पूर्ण संवाद करें।

महापौर ने कहा कि नगर निगम अधिकारी/कर्मचारी ध्यान रखें कि कोई भी विभाग किसी भी कामो को लेकर नागरिको से नही लेंगे रिश्वत,किसी भी प्रकार की रिश्वत लेने की शिकायत नही आनी चाहिए नही उन पर होगी निलंबित की कार्रवाही चाहिए।

महापौर श्रीमती अलका बाघमार सख्त होती नजर आ रही है। बैठक के दौरान महापौर ने कहा मैं शाम को औचक निरीक्षण करूंगी शाम 6 बजे के बाद अधिकारी/कर्मचारी शराब पीते पकड़े जाने पर निलंबित नहीं सीधे नौकरी जाएगी और ठेकेदार अगर ऐसा कृत करता हुआ पाया जाता है तो उसका ठेका निरस्त कर दिया जाएगा।

महापौर ने कहा नगर निगम में महिला पार्षदो के साथ-साथ निगम में काम करने वाली महिला कर्मचारी भी है।शिकायत मिलने पर उन्होंने मजबूती से सख्त कदम उठाया है।बैठक के मौके पर आयुक्त सुमित अग्रवाल के अलावा समस्त पार्षदगण,अधिकारी/कर्मचारी मौजूद रहें।जन संपर्क विभाग/राजू बक्शी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× How can I help you?