May 13, 2025

Bulldozer Action:पाँचवा दिन भी अतिक्रमण पर चला बुलडोजर,ध्वस्त किए गए दर्जनों से ज्यादा अतिक्रमण, कुछ व्यापारियों ने खुद ही हटाया सामान उठाने लगें:

0
Bhilai Durg Times

दुर्ग/ 6 मई/ नगर पालिक निगम/लगातार आयुक्त सुमित अग्रवाल के निर्देश पर अतिक्रमण हटाओ अतिक्रमणमुक्त शहर के तहत आज अतिक्रमण अधिकारी परमेश्वर कुमार के नेतृत्व में तोड़ूदस्ता अमला और जेसीबी लेकर पटवा अनाज लाइन पहुँचे।बाजार क्षेत्र में अतिक्रमणों के खिलाफ नगर निगम का बेदखली अभियान लगातार जारी रहा।आज पांचवा दिन निगम का अमला बुलडोजर लेकर पटवा पटवा,हटरी बाजार क्षेत्र सहित अन्य जगहों पर पहुंचा।

यहां दुकानों के सामने टीन शेड,नाली के ऊपर चबूतरा,गांधी चौक राम मंदिर के पास से सब्जी दुकान को हटवाया अथवा अन्य माध्यमों से किए गए अतिक्रमणों के खिलाफ कार्रवाई की गई। इस दौरान पहले दुकानदारों को लाउड स्पीकर के माध्यम से स्वयं अतिक्रमण हटा लेने की चेतावनी दी गई। इसके बाद दुकानदारों को समय दिया गया। इसके बाद अतिक्रमण नहीं हटाने वालों की सामानों की जब्ती और टीन शेड बुलडोजर से हटाने की कार्रवाई शुरू की गई।

कार्रवाई के दौरान अतिक्रमण अधिकारी परमेश्वर कुमार ने बताया कि समूचे बाजार क्षेत्र को अतिक्रमणमुक्त बनाने की रणनीति तैयार की गई है। इसके तहत आगे भी अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई जारी रखी जाएगी। दोबारा अतिक्रमण नहीं हो इसका भी ध्यान रखा जा रहा है।जन सपर्क/राजू बक्शी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× How can I help you?